Anurag Thakur On Manipur violence: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनको डर है कि कहीं उनके राज्यों के काले चिट्ठे न खुल जाएं. इसी वजह से विपक्ष संसद नहीं चलने देना चाहता है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग संसद सदस्य नहीं रहे तो संसद ही नहीं चलने देना चाहते हैं.
Anurag Thakur React On Opposition: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष के हंगामे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने कहा कि पिछले कई सत्रों से विपक्ष इसी प्रकार का कोई न कोई बहाना बनाकर चर्चा नहीं होने देता है. उन्होंने आगे कहा कि हम संवेदनशील भी हैं और जिम्मेदार भी, विपक्ष बेहद गैर जिम्मेदाराना तरीके से चर्चा से भाग रहा. आज जब कुछ लोग संसद सदस्य नहीं रहे तो वे अब संसद ही नहीं चलने देना चाहते है. सरकार चर्चा के लिए तैयार है. आखिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है?
अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर दागा सवाल
अनुराग सिंह ठाकुर ने आगे विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आपके अपने नेता अयोग्य हो चुके हैं. इसलिए, आप चर्चा से भाग रहे हैं? या कहीं चर्चा करने से आपके अपने राज्यों के कुकर्म सामने ना आ जाएं इसका दर सता रहा है? अनुराग ठाकुर ने ये भी आगे कहा है कि बेहद दुख की बात है कि देश की जनता के लिए कार्य करने की बजाय संसद को ओछी राजनीति का अखाड़ा बनाया जा रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कल सत्र शुरू होने के पहले दिन ही प्रधानमंत्री जी ने मणिपुर की घटना पर कड़ा बयान दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा की सभी राज्य जहां ऐसी घटनाएं होती हैं, उन्हें इस पर कड़ाई से कदम उठाने चाहिए.
संसद में विपक्ष का हंगामा
गौरतलब है कि 20 जुलाई से संसद का मानूसन सत्र शुरू हुआ लेकिन विपक्ष के हंगामे के बाद इस सदन को स्थगित कर दिया गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि सिर्फ ऊपर का चोला बदल लेने से INDIA (विपक्षी गठबंधन का नया) वाले बदल नहीं सकते हैं. UPA के अधिकतर नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इनमें से कई नेता तो जमानत पर बाहर हैं. इसलिए नाम बदल लेने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कम से कम INDIA को बदनाम न करें.
0 Comments