Oppo A78 4G में बड़ी स्क्रीन, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा दिया जा रहा है. इसके अलावा फोन का डिजाइन भी काफी पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं Oppo A78 4G की कीमत और फीचर्स...
OPPO ने ऑफिशियली इंडोनेशिया में Oppo A78 4G को लॉन्च कर दिया है. आने वाले वक्त में फोन को भारत सहित कई देशों में पेश करने की उम्मीद है. फोन में बड़ी स्क्रीन, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा दिया जा रहा है. इसके अलावा फोन का डिजाइन भी काफी पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं Oppo A78 4G की कीमत और फीचर्स....
Oppo A78 4G specs
Oppo A78 4G में 6.4-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन 1080 X 2400 पिक्सल है. फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. फोन में सामने की तरफ पंच होल कटआउट मिलेगा. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित होगा. फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. फोन 30 मिनट में जीरो से 76 परसेंट बैटरी हो जाएगी.
Oppo A78 4G Camera
Oppo A78 4G में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह लेंस मिलेगा. सेल्फी के शौकीनों को 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर पसंद आएगा. ओप्पो A78 4G एंड्रॉइड 13 प्री-इंस्टॉल के साथ आता है, जो ओप्पो के ColorOS 13.1 के साथ अनुकूलित है. अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर और अल्ट्रा-वॉल्यूम मोड और एनएफसी समर्थन शामिल हैं.
Oppo A78 4G Price In India
फोन दो कलर (सी ग्रीन और ब्लैक मिस्ट) ऑप्शन में उपलब्ध है. यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. इसकी कीमत IDR 3,599,000 (करीब 19 हजार रुपये) है. इंडोनेशिया में जो ग्राहक ओप्पो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से फोन खरीदेंगे, उन्हें व्हाइट एनको बड्स2 ईयरबड्स की एक मानार्थ जोड़ी भी मिलेगी.
0 Comments