Quiz: किस देश में रात को 12 बजे सूरज निकलता है?

GK Question 2023: जीके से जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.

General Knowledge Important Questions: सरकारी नौकरी या फिर हायर स्टडीज के लिए जब इंटरव्यू या फिर रिटिन एग्जाम देते हैं तो उसमें अलग अलग तरह के सवाल पूछे जाते हैं. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.

सवाल 1 - भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है?

जवाब 1 - भारत के अलावा बांग्लादेश का भी राष्ट्रीय पशु बाघ ही है.

सवाल 2 - बताएं आखिर साल की सबसे लंबी रात किस दिन होती है?
जवाब 2 - पूरे साल की सबसे लंबी रात 22 दिसंबर को होती है.

सवाल 3 - आखिर वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है?
जवाब 3 - दरअसल, अनानास ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो  कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है. 

सवाल 4 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा देश है, जहां पर रात 12 बजे सूरज निकलता है?
जवाब 4 - नॉर्वे वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां रात 12 बजे भी सूरज निकलता है.

सवाल 5- नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है?
जवाब 5- नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी चिली में पाई जाती है.

सवाल 6- पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
जवाब 6- पपीता के साथ नींबू खाने से आदमी मर सकता है.

सवाल 7-  जितना पास जाओगे उतना ही कम दिखाई देगा ऐसा क्या?
जवाब 7- अंधेरे में जितना पास जाओगे उतना ही कम दिखाई देगा.

सवाल 8 - एक शख्स बिना पैराशूट के ही प्लेन के बाहर आ जाता है, मगर जिंदा बच जाता है?
जवाब 8 -  व्यक्ति इसलिए जिन्दा बच जाता है क्योंकि प्लेन रनवे पर खड़ा था.

 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe