Success Story: इनकम टैक्स और CRPF की नौकरी छोड़ बनीं IPS, ऐसी है तनु श्री की कहानी

IPS Tanushree: तनु श्री की शादी 2015 में हुई थी. घर का काम-काज संभालते हुए तनुश्री ने यह सफलता पाई.

IPS Tanu shree Success Story: किसी ने ठीक ही कहा है कि खुदी को कर बुलंद इतना, खुदा बंदे से पूछे बता तेरी रजा क्या है? यही कुछ कर दिखाया है जमुई की बेटी तनु श्री ने जब वो अफसर बनीं? झाझा के रिटायर डीआइजी की बेटी तनु श्री प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए अपनी तैयारी की थी.

ऐसा रहा तनु श्री का सफर 

सबसे पहले तनु श्री ने साल 2014 में आरपीएफ में असिस्टेंट कमाडेंट बनी. इसके बाद उन्होंने आयकर विभाग की परीक्षा में सफलता हासिल की, लेकिन तनु श्री ने आयकर विभाग में अपना योगदान नहीं दिया. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. साल 2016 में उन्होंने परीक्षा दी. मई 2017 में रिजल्ट आया. तनु श्री को आइपीएस कैडर मिल गया. परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इसके बाद वह पुलिस अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग के गईं.

उसका कहना है कि माता-पिता से ही उन्हें मार्गदर्शन मिला. तनु श्री की शादी 2015 में हुई थी. घर का काम-काज संभालते हुए तनु श्री ने यह सफलता पाई. वैसे पिता सुबोध कुमार और मां नीलम प्रसाद तनु श्री की सफलता से संतुष्ट हैं. 

तनु श्री ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मोतिहारी से शुरू की थी. इसके बाद जहां भी उसके पिता का ट्रांसफर हुआ वहीं जाकर अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई की. तनु श्री ने बताया कि प्लस टू की पढ़ाई बोकारो के डीजीपीएस से की थी. बाद में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली गईं. दिल्ली में कोचिंग के अलावा अपने सेल्फ स्डकी कर कड़ी मेहनत की. बड़ी बहन मनु श्री सीआरपीएफ की कमांडेंट है. तनू का कहना है कि बड़ी बहन ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया. जिसके कारण वह सफल हुई हैं

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe