Twitter पर अब देख सकेंगे 3 घंटे से बड़े Video, एलन मस्क ने ट्वीट कर कही ये बात

Twitter पर बहुत जल्द 3 घंटे से ज्यादा के वीडियो पोस्ट कर सकेंगे. एलन मस्क ने अमेरिकी कॉमेडियन और पॉडकास्टर थियो वॉन के ट्वीट पर इसका जवाब दिया.

 ट्विटर जल्द ही यूजर्स को 3 घंटे से ज्यादा का वीडियो पोस्ट करने की अनुमति देगा. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी कॉमेडियन और पॉडकास्टर थियो वॉन के ट्वीट का जवाब दिया, "इस प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी लीगल है!' फेमस लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट के होस्ट, जिन्होंने हाल ही में मस्क के साथ जिउ जित्सु की ट्रेनिंग लेते हुए एक वीडियो पोस्ट की थी,

उन्होंने कमेंट किया, 'टाइमस्टैम्स/चैप्टर्स के साथ 3 घंटे से ज्यादा के पॉडकास्ट वीडियो अपलोड करना अच्छा होगा.' मस्क ने रिप्लाई किया, 'जल्द ही'

वॉन ने कहा, 'धन्यवाद एलन! जब आप ट्विटर पर पॉडकास्ट लाने के लिए तैयार हों तो मुझे बताएं. मदद करने में खुशी होगी.' ट्विटर-मालिक की पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपने विचार व्यक्त किए.

मई में, मस्क ने ट्विटर ब्लू वेरिफाइड के लिए 2 घंटे के वीडियो (8 जीबी) अपलोड करने की क्षमता की घोषणा की थी. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने ट्विटर ब्लू पेज को भी बदल दिया था और घोषणा की थी कि पेड यूजर्स के लिए वीडियो फाइल साइज लिमिट 2जीबी से बढ़ाकर 8जीबी कर दी गई है. इन बदलावों के बावजूद, अधिकतम अपलोड क्वालिटी 1080 पिक्सल बनी हुई है.

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe