Yogi Adityanath: ममता बनर्जी पर जमकर बरसे योगी, बोले- सवा 6 साल से यूपी का सीएम हूं, एक भी दंगा नहीं हुआ

Gyanvapi Mosque: CM योगी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग देश में इसी तरह से सत्ता में आकर जबरन पूरी व्यवस्था को कैद करना चाहते हैं.' सीएम योगी ने आगे कहा कि बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर कोई बोलने को तैयार नहीं है.


Yogi Adityanath Attacks Mamata Banerjee: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल की ममता सरकार पर सोमवार को जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि मैं पिछले सवा 6 साल से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं लेकिन साल 2017 में जब से बीजेपी सरकार ने सत्ता संभाली है, यहां कोई दंगा नहीं हुआ. आपने देखा होगा कि कैसे यूपी में नगर निकाय, पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव हुए. प.बंगाल में हुए पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने ममता सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देखिए क्या हाल हुआ?

CM योगी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग देश में इसी तरह से सत्ता में आकर जबरन पूरी व्यवस्था को कैद करना चाहते हैं.'

'विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं को मारा गया'

सीएम योगी ने आगे कहा कि बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर कोई बोलने को तैयार नहीं है. विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को मारा गया. ममता बनर्जी पर योगी आदित्यनाथ ने हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग लोकतंत्र की हत्या करने पर तुले हुए हैं, वही लोकतंत्र का ढिंढोरा पीट रहे हैं. बंगाल हिंसा जैसी घटनाएं आंखें खोल देने वाली हैं.

यूपी सीएम ने पुरानी सरकारों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि साल 2017 से पहले यूपी में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना कसी सपने से कम नहीं था.

'ज्ञानवापी को मस्जिद कहना गलत'

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी ने ज्ञानवापी के मुद्दे पर दो टूक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इसका समाधान निकालने की कोशिश जारी है. सवाल उठाते हुए सीएम ने कहा कि ज्ञानवापी के अंदर देवताओं की मूर्तियां हैं, उनको हिंदुओं ने नहीं रखा है. अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहा जाएगा तो विवाद ही होगा. मुस्लिम समुदाय से ऐतिहासिक गलती हुई है और इसके हल के लिए मुस्लिम समुदाय को ही आगे आना चाहिए. सीएम योगी ने पूछा कि अगर ज्ञानवापी मस्जिद है तो उसमें त्रिशूल क्यों है.

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe