Quiz: आम के बाद क्या खाने-पीने से इंसान की मौत हो सकती है?

 Educational Quiz: जनरल नॉलेज पढ़ाई और नौकरी दोनों के लिए कॉमन होती है. इसलिए इसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी होनी चाहिए.


GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - नीम किस राज्य का राजकीय वृक्ष है?
जवाब 1 - नीम आंध्र प्रदेश का राजकीय वृक्ष है.

सवाल 2 - हवा महल किस शहर में है?
जवाब 2 - हवा महल जयपुर में है.

सवाल 3 - भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब 3 - भारत में सबसे ज्यादा केला खाया जाता है.

सवाल 4 - अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है?
जवाब 4 - अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन अफगानिस्तान में होता है.

सवाल 5 - दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब 5 - न्यूयॉर्क और सिंगापुर को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है जबकि ऑस्ट्रेलिया का सिडनी पहली बार टॉप 10 में शामिल हुआ. ऊर्जा की बढ़ती कीमतों और मुद्रास्फीति के आधार पर 2022 में न्यूयॉर्क दुनिया का सबसे महंगा शहर बना है.

सवाल 6 - आम के बाद क्या खाने-पीने से इंसान की मौत हो सकती है?
जवाब 6 - आम के बाद कोल्ड-ड्रिंक पीने से इंसान की मौत हो सकती है.

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe