Rahul Gandhi News: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस (Congress) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निशिकांत दुबे ने चीन से मिली फंडिंग की जांच की मांग की है.
Nishikant Dubey Statement: लोकसभा (Lok Sabha) में आज (सोमवार को) मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सांसदों की नारेबाजी और कांग्रेस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) के आरोपों के बीच शोर-शराबे की वजह से सदन एक बार स्थगित हो गया. सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी. तभी विपक्षी दलों के सांसद मणिपुर के मुद्दे पर नारेबाजी करते हुए स्पीकर के आसन के करीब आ गए. उन्होंने इस दौरान कुछ तख्तियां भी लहराई. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर चीन के साथ मिलकर भारत के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस पर लगाया चीन से संबंधों का आरोप
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार की एक खबर में ईडी रेड के हवाले से खुलासा किया गया है कि न्यूजक्लिक पोर्टल को भारत के विरोध में माहौल बनाने के लिए कैसे चीन से पैसे मिले और यह राशि किस तरह से नक्सलियों और अन्य लोगों को पहुंचाई गई. एमपी निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि न्यूजक्लिक का प्रमुख देशद्रोही टुकड़े-टुकड़े गिरोह का एक मेंबर है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भारत पर संकट आया 2005 से लेकर 2014 तक, चीन सरकार ने कांग्रेस को पैसा दिया. भारत सरकार ने जिसका एफसीआरए लाइसेंस निरस्त कर दिया.
बीजेपी सांसद ने दिलाई डोकलाम की याद
बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि 2008 में जब ओलंपिक चीन में हुआ तब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया था. साल 2017 में भी डोकलाम के वक्त ये चीनी लोगों के साथ बात कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की ‘हिंदी चीनी भाई-भाई’ की पॉलिसी को बढ़ाना चाहते हैं और देश का बंटवारा करना चाहते हैं.
चीन से मिले अनुदान की जांच की मांग
सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि चीन के साथ मिलकर कांग्रेस देश को तहस-नहस करना चाहती है. लोकसभा में सांसदों के शोर-शराबे के बीच कहा उन्होंने कि कांग्रेस को चीन से जितना अनुदान मिला है, सरकार को उसकी जांच करानी चाहिए और कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिहाज से अवैध घोषित कर देना चाहिए.
अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष देश का भला नहीं चाहता. राहुल गांधी की नकली मोहब्बत में चीन का नकली सामान दिखने लगा है. न्यूज क्लिक देश विरोधी है. देश के खिलाफ कांग्रेस की साचिश है. न्यूज क्लिक में चीन से पैसा आया. विपक्षी हाथ भारत के खिलाफ है. 2019 में ही खुलासा किया था. भारत के टुकड़े नहीं होने देंगे. कांग्रेस ने विरोधी ताकतों का बचाव किया. कांग्रेस ने विदेशी लोगों से हाथ मिलाया. चीन खेल देखने गए थे खेल करके आ गए. चीनी फंडिग से दुष्प्रचार किया गया.
0 Comments