UPSSSC Recruitment 2023: यूपीएसएसएससी भर्ती 2023 के माध्यम से क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के 3 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां देखें तमाम डिटेल्स...
UPSSSC Junior Assistant and Clerk Jobs 2023: उत्तर प्रदेश में बंपर वैकेंसी निकली है. ऐसे में युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विभिन्न ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
इन पदों के लिए UPSSSC PET 2022 सर्टिफिकेट होल्डर्स को यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के पदों के लिए 12 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
आवेदन के लिए योग्यता
विभिन्न ग्रुप सी और डी पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा सीसीसी या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए.
विभिन्न ग्रुप सी और डी पदों के लिए आयु सीमा
जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के कुल 3831 रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 12 सितंबर 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 3 अक्टूबर 2023 है.
आवेदन में सुधार की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2023 तय की गई है.
इन पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा डेट जल्द जारी की जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क पदों पर भर्ती 2023 के लिए सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन शुल्क के तौर पर केवल 25 रुपये का भुगतान करना होगा.
ऐसे किया जाएगा सिलेक्शन
यूपीएसएसएससी द्वारा जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कई चरणों की परीक्षा के बाद होगा. इसमें लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है.
0 Comments