Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates in Hindi: देश में लोकसभा चुनाव अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा। आखिरी और सातवें चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी। मतगणना चार जून को होगी। आइए जानते हैं चुनाव से जुड़े अपडेट्स अमर उजाला के साथ...
12:46 PM, 12-APR-2024
सीधी (मध्य प्रदेश): जे.पी. नड्डा ने रैली को किया संबोधितभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "...IMF को अगर कोई उगता सूरज दिखता है तो भारत दिखता है...भारत ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जापान को भी पीछे छोड़ दिया है, अब सिर्फ अमेरिका और चीन भारत से आगे हैं..."
12:45 PM, 12-APR-2024
जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला का पीएम पर निशानाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यदि माननीय प्रधानमंत्री का कहना सही है तो उनके उम्मीदवार मैदान में क्यों नहीं हैं? भाजपा दक्षिण कश्मीर, मध्य कश्मीर और उत्तरी कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है? एक पल के लिए मान लीजिए कि प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं वो सही है... फिर भाजपा उत्तर कश्मीर, मध्य कश्मीर और दक्षिण कश्मीर में उम्मीदवार क्यों नहीं खड़ा कर रही है..."
12:39 PM, 12-APR-2024
इस बार 80 की 80 सीट मोदी की झोली में जाएंगी: पीएम मोदीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...2014 और 2019 में पीएम मोदी के PM बनने का सबसे बड़ा कारण उत्तर प्रदेश था... हमें उन्हें तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाना है, 'इस बार ना 73 चलेंगी ना 65 चलेंगी, इस बार 80 की 80 सीट मोदी की झोली में जाएंगी'...''
10:13 AM, 12-APR-2024
पटना: पीएम मोदी पर बरसीं रोहिणी आचार्यराजद नेता और सारण सीट से लोकसभा उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, "...(कार्रवाई) करना ही चाहिए, उनके(प्रधानमंत्री मोदी) अगल-बगल जितने लोग हैं सब पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने सरकारी वॉशिंगमशीन में धुलाई करके सबको अपने पास बैठा लिया है... "
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोड शो पर उन्होंने कहा, "...बेरोजगारी पर तो कोई बहस ही नहीं हो रही है... वे(नीतीश कुमार) अपना-हिसाब किताब जनता के बीच लेकर जाएं और जनता को अपने कामों का हिसाब-किताब दें।"
09:07 AM, 12-APR-2024
नगालैंड: एनडीपीपी नेता, पूर्व भाजपा नेता कांग्रेस में शामिलआगामी लोकसभा चुनाव से पहले नगालैंड में सत्तारूढ़ गठबंधन को करारा झटका लगा है। राज्य की नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता जेम्स कुओत्सु और पूर्व भाजपा नेता किडोंगम पनमेई गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान पार्टी के राज्य प्रमुख एस सुपोंगमेरेन जमीर मौजूद थे।
09:05 AM, 12-APR-2024
महाराष्ट्र: भाजपा नेता का इस्तीफाभाजपा नेता धैर्यशील मोहिते पाटिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी।
08:39 AM, 12-APR-2024
तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई। पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है।
08:12 AM, 12-APR-2024
मतदान के लिए किया जागरूकभारतीय चुनाव आयोग ने ट्वीट किया, "एक अनूठी मतदाता जागरूकता पहल में, चेन्नई में स्कूबा गोताखोरों ने समुद्र में गोता लगाते हुए नीलांकरई में 60 फीट पानी के अंदर मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया।"
07:27 AM, 12-APR-2024
गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष के चुनावी कार्यक्रमपीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के मदुरै लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। बीजेपी के मुताबिक पेरियार बस स्टैंड से शुरू होने वाले इस रोड शो का आयोजन शाम करीब 5.30 बजे किया जाएगा। शाह इससे पहले यूपी के मुरादाबाद और संभल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में चुनावी जनसभा करेंगे। भाजपा की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक नड्डा गोंदिया जिले के सर्किल मैदान में शुक्रवार शाम करीब 4.50 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
07:27 AM, 12-APR-2024
एक ही दिन में तीन जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी चुनाव प्रचार जारी है। आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी तीन राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भाजपा की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेंगे। भाजपा की चुनावी रैलियों में पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2.15 बजे राजस्थान के बाड़मेर में जनसभा प्रस्तावित है। राजस्थान में ही एक अन्य सियासी आयोजन होगा, जब पीएम मोदी दौसा में रोड शो में शामिल होकर स्थानीय जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। रोड शो का आयोजन शुक्रवार शाम लगभग 4.45 बजे किया जाना है।
0 Comments