UPSC Success Story: पहले BSPC, फिर इंजीनियरिंग सर्विस कमीशन और अब यूपीएससी; अनुभव ने हर बार लहराया परचम

 अरवल निवासी अनुभव ने जहानाबाद शहर के निजामुद्दीनपुर में रहकर दसवीं तक पढ़ाई पूरी की। 2015 में दसवीं की परीक्षा में 100 परसेंटाइल नंबर लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया था। इसके बाद 12वीं की परीक्षा पास की। उसके बाद आईआईटी की परीक्षा पास की। आईआईटी दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई पूरी कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गए। बाद में इंजीनियरिंग सर्विस सेवा परीक्षा भी सफल हुए।

UPSC Success Story मेहनत एवं लगन से कठिन कार्य भी किया जाए तो वह आसान लगता है। यूपीएससी परीक्षा पास कर अरवल जिले के अनुभव ने यह साबित कर दिखाया है। इसके पहले अनुभव ने नवंबर 2023 में इंजीनियरिंग सर्विस कमीशन सेवा की परीक्षा पास की थी।



जनवरी 2024 में 68वीं बीपीएससी परीक्षा में पूरे सूबे में सेकेंड टॉपर बनकर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया था। अब भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। अनुभव को 309वीं रैंक मिली है। पिता रंजीत कुमार जहानाबाद जिले के काको मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं।

अनुभव ने साझा किए अनुभव

भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास करने के बाद सफलता का मार्ग प्रशस्त करने में अनुभव ने अपने माता-पिता एवं गुरु जनों के कुशल मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया। अनुभव ने कहा कि लगन के साथ पठन-पाठन में मेहनत की जाए तो कोई भी परीक्षा कठिन नहीं है।

वे आठ से दस घंटा तक एकाग्रचित होकर स्वाध्याय करते थे, जिससे सफलता हासिल हुई। बेहतर परीक्षा परिणाम पाने के लिए सभी छात्रों को इतने समय तक पढ़ना चाहिए। समय-समय पर शिक्षक की सलाह भी जरूर लें।

बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के हैं अनुभव

अरवल जिले के अईयारा गांव निवासी अनुभव ने जहानाबाद शहर के निजामुद्दीनपुर में रहकर दसवीं तक पढ़ाई पूरी की। 2015 में दसवीं की परीक्षा में 100 परसेंटाइल नंबर लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया था। इसके बाद 12वीं की परीक्षा पास की। उसके बाद आईआईटी की परीक्षा पास की।

आईआईटी दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई पूरी कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गए। बाद में इंजीनियरिंग सर्विस सेवा परीक्षा भी सफल हुए। किंतु उनका उद्देश्य भारतीय प्रशासनिक सेवा था। इस मिशन को पाने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी।

जनवरी में जारी हुए 68वीं बीपीएससी परीक्षा परिणाम में पूरे सूबे में सेकंड टॉपर का खिताब मिला। उसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर ही दम लिया।

परीक्षा परिणाम आने के बाद खुशी का माहौल

रिजल्ट आने के बाद घर परिवार एवं शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। पिता रंजीत कुमार ने कहा कि उनका पुत्र अनुभव अभी दिल्ली में है। उसके यहां आने पर जमकर खुशियां मनाएंगे। अभी उसकी मां व बहन के साथ मिलकर खुशियां मना रहे हैं। घर में बधाई देने वाले शुभचिंतकों के आने जाने का सिलसिला जारी है। सभी लोग प्रतिभावान छात्र अनुभव के साथ-साथ माता पिता की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।

Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here


सभी युवाओं  एवं युवतियों जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं । आशा ही नही  और पूर्ण विश्वास करता हूं की आपको आर्टिकल  अच्छा लगा होगा ।  हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच में ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे 

UPSC IES / ISS Online Form 2024

इसी तरह के सरकारी जॉब,सरकारी नौकरी,सरकारी योजना से सम्बन्धित आर्टिकल के लिए आप सबस्क्राइब भी कर सकते है साथ ही हमारे  YouTube Channel 👉 JobWaleBaba | YouTube Channel 👉 GyanWaleBaba को भी  सबस्क्राइब कर

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe