Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो गया सस्ता, ऑफर में खरीदने पर मिलेगी हजारों रुपये की छूट

शाओमी 14 के 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79999 रुपये की बजाय 69999 रुपये हो गई है। लॉन्च के वक्त जो कीमत थी उसके मुकाबले ये कम दाम में मिल रहा है। इस पर 34100 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। इसका लाभ लेने के लिए आपको अमेजन की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा।


शाओमी ने अपने फ्लैगशिप सेगमेंट में पिछले महीने Xiaomi 14 को लॉन्च किया था। इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्च कीमत 79,999 रुपये थी। हालांकि अब एक खास डील के तहत इस दमदार स्मार्टफोन को सस्ते दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है।
इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन से बहुत कम कीमत में ले सकते हैं। इस पर कई तरह के ऑफर्स का लाभ भी दिया जा रहा है। यहां इस फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने वाले हैं।

शाओमी 14 के 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये की बजाय 69,999 रुपये हो गई है। लॉन्च के वक्त जो कीमत थी उसके मुकाबले ये कम दाम में मिल रहा है। इस पर 34,100 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं।

इसका लाभ लेने के लिए आपको अमेजन की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा। इस ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत 35,999 रुपये रह जाती है। एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और ICICI बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है।
Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इस स्मार्टफोन में 6.36 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 nits (peak) ब्राइटनेस, 1200 x 2670 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 89.3% है। सिक्योरिटी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है।
प्रोसेसर- इसमें परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (4nm) चिपसेट दिया गया है। इसे Adreno 750 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
बैटरी और ओएस- फोन में पावर के लिए 4,610 mAh बैटरी दी गई है। यह 90वॉट वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 10w रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है। कंपनी दावा करती है कि यह महज 31 मिनट ही 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करता है।

कैमरा- इसमें बैक पैनल पर 50 MP (OIS), 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। टेलीफोटो लेंस 3.2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe