Aadhaar Card: 14 जून के बाद क्या सच में बेकार हो जाएंगे पुराने आधार कार्ड, UIDAI से जानिए पूरी और सही बात

आधार कार्ड को लेकर इन दिनों कई वीडियो और खबरें वायरल हो रही हैं। माना जा रहा है कि 14 जून के बाद पुराने आधार कार्ड खराब हो जाएंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी 14 जून की डेडलाइन नजर आ रही है। हालांकि यह पूरा सच नहीं है कि 10 साल पुराने आधार कार्ड खराब हो जाएंगे


क्या आप भी सोशल मीडिया पर इन दिनों इस तरह की खबरें और वीडियो को लेकर परेशान हैं कि पुराने आधार कार्ड बहुत जल्द बेकार होने वाले हैं। अगर हां, तो ये जानकारी आपके लिए ही लिखी जा रही है।
दरअसल, आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान से जुड़ा सरकारी डॉक्यूमेंट है। ऐसे में इस डॉक्यूमेंट की हर दूसरे काम में जरूरत पड़ती ही रहती है।

कौन-से आधार कार्ड अपडेट करवाना है जरूरी
ऐसे में 10 साल से पुराने आधार कार्ड पर आधार धारकों की पुरानी जानकारियां मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एक डेडलाइन दी है, जिसके साथ इन आधार कार्ड को अपडेट करना हर नागरिक को जरूरी है। आधार कार्ड को अपडेट करवाने की डेड लाइन 14 जून है।

क्या सच में बेकार हो जाएंगे पुराने आधार कार्ड?
सवाल ये है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो क्या होगा? क्या पुराने आधार कार्ड बेकार हो जाएंगे या वैलिड नहीं माने जाएंगे? जी नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा।


भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 14 जून की डेडलाइन आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए दी है। यानी आधार कार्ड 14 जून के बाद भी अपडेट करवाए जा सकेंगे, लेकिन डेडलाइन के बाद आधार में किसी तरह के अपडेट के लिए पैसा देना होगा।
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए करना होगा ये काम
अगर आप 14 जून से पहले 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने की सुविधा मिल रही है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर फ्री में इस काम को घर बैठे कर सकते हैं।

वहीं, 14 जून के बाद इस काम को करते हैं तो आपके पास ऑनलाइन और नजदीकी आधार केंद्र जाने का विकल्प होगा। हालांकि, दोनों ही तरीकों में चार्ज लगेगा।

बता दें, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार कार्ड को अपडेट करने की तारीख आगे बढ़ाता है तो 14 जून के बाद भी यह सर्विस फ्री में ली जा सकती है। हालांकि, अभी तक 14 जून ही लास्ट डेट है।

ऑफलाइन आधार अपडेट करवाने पर कितनी लगेगी फी

यहां बताना जरूरी है कि ऑफलाइन तरीके में Demographic या Biometric डिटेल्स के लिए 50 रुपये फी जमा करनी होती है। यह फी आधार केंद्र पर ली जाती है।





Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe