Bihar Teachers भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर सरकारी स्कूलों में आठ जून तक कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस दौरान स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूल बंद नहीं किया गया है, बल्कि कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
इस दौरान शिक्षण कार्य नहीं होंगे, लेकिन शिक्षक पूर्व घोषित समयानुसार सुबह छह बजे स्कूल आएंगे और दोपहर 1.30 बजे तक स्कूल में रहेंगे। शिक्षक स्कूल में रहते हुए नामांकन, कापी जांच सहित अन्य कार्य करेंगे।
वे स्कूल से संबंधित कार्य में प्रधानाध्यापक का सहयोग करेंगे। स्कूलों का निरीक्षण कार्य भी चलता रहेगा। उन्होंने शिक्षकों को निर्धारित समय पर स्कूल आने के लिए निर्देशित किया है।
0 Comments