वाट्सऐप पर जल्द ही मिलेगी ऐप से नंबर डायल करने की सुविधा, कैसा है अपकमिंग फीचर्स

 वॉट्सऐप अपने कस्टमर्स के लिए एक नए फीचर इन एप डायलर सुविधा पर कार्य कर रहा है। इसमें यूजर्स को कॉल टैब में एक अन्य आप्शन दिया जाएगा। इस पर टैप करने पर इन एप डायलर का उपयोग किया जा सकेगा। डायलर स्क्रीन में एक मैसेजिंग शार्टकट भी उपलब्ध होगा। अगर यूजर्स डायल किए नंबर पर काल नहीं करना चाहता हो तो वह उस पर मैसेज भी भेज सकेगा।

जल्द ही आपको वाट्सऐप पर काल करने के लिए किसी का नंबर एड्रेस बुक में सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आप वाट्सऐप को खोलकर सीधे वहीं से किसी का नंबर डायल कर पाएंगे। इसके लिए नए फीचर इन एप डायलर सुविधा पर कार्य कर रहा है।

इसमें यूजर्स को कॉल टैब में एक अन्य आप्शन दिया जाएगा। इस पर टैप करने पर इन एप डायलर का उपयोग किया जा सकेगा। इसमें फोन नंबर टाइप करने के बाद यूजर्स को उस नंबर को सेव करने या पहले से मौजूद नंबर में इसे जोड़ने की भी सुविधा दी जाएगी।

क्यों खास है फीचर?

डायलर स्क्रीन में एक मैसेजिंग शार्टकट भी उपलब्ध होगा। अगर यूजर्स डायल किए नंबर पर काल नहीं करना चाहता हो, तो वह उस पर मैसेज भी भेज सकेगा। ये सुविधाएं वर्तमान में वाट्सऐप बीटा पर बीटा टेस्टरों के लिए उपलब्ध हैं, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। आम यूजर्स के उपयोग के लिए इसे कुछ दिनों में जारी किए जाने की संभावना है।

इस बीच, वाट्सऐप एक अन्य नए फीचर्स पर कार्य कर रहा है, जो यूजर्स को कम्युनिटी ग्रुप में भेजे गए सभी मीडिया कंटेंट को देखने में सक्षम बनाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe