Grandparent Scam: पोता-पोती बन कर बुजुर्गों को अपने जाल में फंसा रहे स्कैमर, पैसे ऐंठने के लिए अपना रहे ये ट्रिक

 स्कैमर्स आम लोगों को नित नए तरीकों से ठगने की कोशिशों में रहते हैं। इसी कड़ी में स्कैमर्स इन दिनों ग्रैडपैरेंट स्कैम के साथ बुजुर्गों से पैसे ऐंठ रहे हैं। इस तरह के स्कैम में सबसे पहले टारगेट व्यक्ति को कॉल किया जाता है। इस कॉल में बुजुर्ग व्यक्ति को यह यकीन दिलाया जाता है कि वे किसी मुसीबत में हैं और पैसों की सख्त जरूरत आ पड़ी है।

स्कैमर्स आम लोगों को नित नए तरीकों से ठगने की कोशिशों में रहते हैं। इसी कड़ी में स्कैमर्स इन दिनों ग्रैडपैरेंट स्कैम के साथ बुजुर्गों से पैसे ऐंठ रहे हैं। ग्रैंड पैरेंट स्कैम क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है, इस आर्टिकल में बता रहे हैं-

Grandparent Scam में ऐसे फंसाए जा रहे बुजुर्ग

  • इस तरह के स्कैम में सबसे पहले टारगेट व्यक्ति को कॉल किया जाता है। स्कैमर दादा-दादी को पोता-पोती बन कर कॉल करते हैं।
  • इस कॉल में बुजुर्ग व्यक्ति को यह यकीन दिलाया जाता है कि वे किसी मुसीबत में हैं और पैसों की सख्त जरूरत आ पड़ी है।
  • बुजुर्ग व्यक्ति का विश्वास जीतने के लिए झूठी कहानी बुनी जाएगी कि किसी कार एक्सीडेंट, मेडिकल इमरजेंसी या विदेश में अरेस्ट होने की वजह से पैसों की जरूरत आ पड़ी है।
  • इसी बीच स्कैमर टारगेटेड व्यक्ति को कह सकता है कि वे इस कॉल का जिक्र किसी से न करें।
  • इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति से पैसे डिजिटली ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए जाएंगे।

इस तरह के स्कैम से कैसे रहें सुरक्षित

  • अगर किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति को इस तरह का कॉल आता है तो सबसे पहले वे घर के किसी और सदस्य से इस कॉल का जिक्र करें। पैसे भेजने का फैसला तुरंत न लें।
  • किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर पर्सनल और बैंकिंग जानकारियां शेयर करने से बचें।
  • इस तरह के स्कैम का शिकार होने पर शिकायत जरूरत करवाएं।
  • अगर किसी बुजुर्ग व्यक्ति को अचानक लंबे समय बाद पोते-पोती का कॉल पैसों की मदद के लिए एक अनजान नंबर से आता है तो यह अपनेआप में एक रेड फ्लैग है।
  • दादा-दादी को समझने की जरूरत है कि किसी भी तरह की इमरजेंसी में बच्चे सबसे पहले पैरेंट्स से कॉन्टैक्ट करते हैं। ऐसे में इस तरह के कॉल को लेकर सतर्क रहें।
  • स्कैमर इस तरह के कॉल के साथ जल्दबाजी करते हैं, वे आनन-फानन में तुरंत पैसों के लिए डिमांड करने लगते हैं।
  • अनजान नंबर से आए कॉल को उठाने से बचें। बहुत जरूरी हुआ तो कॉलर की पहचान चेक करना न भूलें।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe