Hapur: भाई को सुए से तब तक गोदा, जब तक नहीं गई जान; लोग देखते रहे मौत का तांडव, लेकिन नहीं बचाने आया कोई

 गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मोहल्ला सेगेवाला में ताऊ के बेटे की शराब के नशे में बर्फ तोड़ने वाले सुए से हत्या कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शराब के नशे में गाली देने का विरोध करने पर इंदु की हत्या की गई है। इंदु हलवाई का काम करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी मुकेश की तलाश शुरू कर दी है। 



गाली गलौज के विरोध पर थाना गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला सेगेवाला में बर्फ तोड़ने वाले सुए से करीब 20 बार वार कर तहेरे भाई को मौत की नींद सुला दिया। पीड़ित मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा। वहीं, हैवान बने हत्यारोपी को रोकने के बजाए आसपास के लोग मौत का तांडव देखते रहे 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe