India T20 World Cup 2024 Squad: ये है रोहित की ‘विराट’ टीम, किस रोल में कौन? देखें यहां

 ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गयी है. संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम के चयन पर निर्णय ले लिया गया है.  रोहित शर्मा को टीम का कप्तान तो वहीं हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम एक वार्म-अप मैच खेलेगी. भारत का सामना 1 जून को बांग्लादेश से होगा. भारत, T20 विश्व कप 2024 का अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगा. 

 T20 World Cup 2024 India Team: आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की चयन समिति की बैठक हुई थी. संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम के चयन पर निर्णय ले लिया गया है. स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को सेलेक्ट किया गया है. तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है.  

बीसीसीआई सचिव जय शाह और अजीत अगरकर के नेतृत्व वाले चयन पैनल के बीच अहमदाबाद में बैठक हुई. बता दें कि सभी टीमों को 1 मई तक अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा करनी थी. भारत ने भी अपने 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा को टीम का कप्तान तो वहीं हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है. ऋषभ पंत और संजू सैमसन को विकेटकीपर के रूप में टीम में चुना गया है.

  भारत को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान अमेरिका के साथ रखा गया है. भारत का अभियान 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा. न्यूजीलैंड आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने वाली पहली टीम थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम:

बीसीसीआई द्वारा घोषित की गयी टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है, वहीं इस टीम में विराट कोहलीरवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है. खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते है-

क्रम संख्याखिलाड़ी
रोल
1रोहित शर्मा (कप्तान)बैटर
2यशस्वी जयसवालबैटर 
3विराट कोहलीबैटर 
4सूर्यकुमार यादवबैटर 
5ऋषभ पंत
विकेटकीपर
6संजू सैमसन
विकेटकीपर
7हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)ऑलराउंडर
8शिवम दुबेऑलराउंडर
9रवींद्र जडेजाऑलराउंडर
10अक्षर पटेलऑलराउंडर
11कुलदीप यादवस्पिनर
12युजवेंद्र चहल स्पिनर
13अर्शदीप सिंहतेज गेंदबाज
14जसप्रीत बुमराहतेज गेंदबाज
15मोहम्मद सिराजतेज गेंदबाज

 ये है चार रिजर्व खिलाड़ी:

भारत टी20 विश्व कप 2024 स्क्वाड: बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम के साथ 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है. गौरतलब है कि रिजर्व खिलाड़ियों का खर्च बीसीसीआई या फिर आईसीसी वहन करेगी.

  • शुबमन गिल
  • रिंकू सिंह
  • खलील अहमद 
  • अवेश खान

T20 विश्व कप 2024 में भारत पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जायेगा. हाल ही में ICC ने न्यूयॉर्क स्टेडियम की तस्वीरे शेयर की है. गौरतलब है कि ICC T20 World Cup 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त रूप से कर रहे है.      

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe