OnePlus 12: 32MP सेल्फी कैमरा वाला तगड़ा वनप्लस फोन आ रहा नए रंग में, इस दिन से कर सकेंगे खरीदारी

 वनप्लस अपने भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus 12 को एक नए कलर ऑप्शन में लेकर आ रहा है। इस फोन की खरीदारी 6 जून से खरीद सकेंगे। बता दें इस फोन को अभी तक दो ही कलर ऑप्शन Flowy Emerald और Silky Black में खरीदने का ऑप्शन मिलता था। अब इस फोन को Glacial White में लाया जा रहा है।

वनप्लस अपने भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus 12 को एक नए कलर ऑप्शन में लेकर आ रहा है। इस फोन की खरीदारी 6 जून से खरीद सकेंगे।

बता दें, इस फोन को अभी तक दो ही कलर ऑप्शन Flowy Emerald और Silky Black में खरीदने का ऑप्शन मिलता था। अब इस फोन को Glacial White में लाया जा रहा है।

OnePlus 12 की कितनी है कीमत

दरअसल, OnePlus 12 को कंपनी दो वेरिएंट 12 GB RAM + 256 GB Storage और 16 GB RAM + 512 GB Storage में लाती है।

12 GB RAM + 256 GB Storage की कीमत 64,999 रुपये पड़ती है, जबकि 16 GB RAM + 512 GB Storage वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये पड़ती है।

OnePlus 12 किन खूबियों के साथ आता है

  • OnePlus 12 को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 Mobile Platform के साथ लाती है।
  • फोन 12GB/16GB LPDDR5X रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।
  • फोन 5,400 mAh बैटरी और 100W SUPERVOOC और 50W AIRVOOC चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
  • वनप्लस का यह फोन 6.82 इंच QHD+ 3168*1440 रेजोल्यूशन पिक्सल और 4500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
  • ऑप्टिक्स की बात करें तो वनप्लस फोन 50MP Sony's LYT-808 कैमरा, 64MP Periscope Telephoto Camera, 48MP Sony IMX581 Ultra-wide Camera के साथ आता है। फोन सेल्फी के लिए 32MP Sony IMX615 कैमरा के साथ आता है।


कहां से खरीद सकेंगे नया वेरिएंट

वनप्लस फोन OnePlus 12 को नए कलर ऑप्शन में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे। इसके अलावा, Glacial White कलर में वनप्लस फोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी की जा सकेगी।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe