iPhone Siri Become Smart: एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर Siri को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट बनाने का प्लान कर रहा है. रिपोर्ट में ये बताया गया है कि नया Siri आपकी आवाज को सुनकर आपके iPhone या iPad पर मौजूद ऐप्स को कंट्रोल कर सकेगा.
Apple Siri Update: iPhone पर मिलने वाला Siri जल्द ही और भी ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा. ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर Siri को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट बनाने का प्लान कर रहा है. रिपोर्ट में ये बताया गया है कि नया Siri आपकी आवाज को सुनकर आपके iPhone या iPad पर मौजूद ऐप्स को कंट्रोल कर सकेगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
इस बदलाव के लिए एप्पल ने अपने खास AI मॉडल Ajax को इस्तेमाल किया है. इस मॉडल की मदद से आप Siri को कई तरह के काम करने के लिए कह सकेंगे. जैसे कि कोई खास डॉक्यूमेंट खोलना, किसी नोट को एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर में ले जाना, ईमेल भेजना या डिलीट करना, कोई खास न्यूज आर्टिकल खोलना या किसी आर्टिकल को समराइज करना.
कब हो सकता है AI-पावर्ड Siri का ऐलान?
शुरुआत में ये नया Siri सिर्फ एप्पल के ही ऐप्स के साथ काम करेगा और ये सीमित काम ही कर पाएगा. लेकिन, एप्पल का कहना है कि वो समय के साथ Siri को और भी ज्यादा स्मार्ट बनाएगा ताकि वो सैकड़ों तरह के काम आपकी आवाज सुनकर कर सके. एप्पल इस साल जून में होने वाले अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC में इस नए AI-पावर्ड Siri का ऐलान कर सकता है. लेकिन ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होने में शायद अगले साल तक इंतजार करना पड़े, क्योंकि ये iOS 18 अपडेट का हिस्सा होगा.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि एप्पल ने OpenAI के साथ भी कोई डील की है, जिससे वो अपने Siri को और ज्यादा बेहतर बना सकेगा. हालांकि कुछ लोगों को AI और प्राइवेसी को लेकर चिंता है, लेकिन एप्पल का कहना है कि यूजर की सुरक्षा और प्राइवेसी उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. कंपनी अपने डेटा सेंटर्स में Secure Enclave टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है और यूजर्स को ये बताने के लिए "intelligence report" भी मुहैया कराएगी कि उनकी जानकारी किस तरह सुरक्षित है.
0 Comments