.दोबारा कब होगी UGC-NET की परीक्षा? शिक्षा मंत्रालय ने दी अहम जानकारी

 UGC NET 2024 Cancelled शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि यूजीसी-नेट परीक्षा के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली थी। इस मामले पर स्वत संज्ञान लेते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया। मंत्रालय के अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। बता दें कि बुधवार रात सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया। UGC NET जून 2024 परीक्षा रद्द होने के बाद केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे जा रहे हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो लगातार इस बात को जानने के लिए इच्छुक हैं कि दोबारा परीक्षा कब होगी? वहीं, गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यूजीसी-नेट के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली थी।

 मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए परीक्षा रद्द कर दिया। मंत्रालय के अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। सरकार ने तय किया है कि परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई करेगी। यह परीक्षा 18 जून को ही हुई थी और 11 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इसके सफलतापूर्वक संपन्न होने का दावा किया था। शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14सी) की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट ने परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जानकारी दी। 


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe