अपनी आवाज या चेहरे के इस्तेमाल वाले Youtube वीडियो को कर पाएंगे रिपोर्ट, फेक कॉन्टेंट पर लगेगी लगाम

 यूजर्स के द्वारा की गई यह शिकायत पूरी तरह से गोपनीय रहती है। रिपोर्ट करने के लिए एक फॉर्म फिल करना होता है। एक बार कॉन्टेंट को रिपोर्ट कर दिया जाता है तो उसको यूट्यूब की टीम के द्वारा रिव्यू किया जाता है। जिसके बाद अगर रिपोर्ट वैध पाई जाती है तो प्लेटफॉर्म से कॉन्टेंट को रिमूव कर दिया जाता है।

Youtube यूजर्स की सिक्योरिटी को बढ़ाने के मकसद से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ नई चीजों को शामिल कर रहा है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को कहा कि अब यूजर्स को एआई जेनरेटेड कॉन्टेंट को रिपोर्ट करने की सुविधा मिलेगी।

अगर किसी यूजर को लगता है कि दिखाई जा रही सामग्री में उसकी आवाज या फेस मिल रहा है तो वह उसे रिपोर्ट कर सकेगा। यूट्यूब की नई सुविधा क्या है और यह कैसे काम करेगी। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

रिव्यू के बाद रिमूव होगा कंटेंट

यूजर्स के द्वारा की गई यह शिकायत पूरी तरह से गोपनीय रहती है। रिपोर्ट करने के लिए एक फॉर्म फिल करना होता है। एक बार कॉन्टेंट को रिपोर्ट कर दिया जाता है तो उसको यूट्यूब की टीम के द्वारा रिव्यू किया जाता है। जिसके बाद अगर रिपोर्ट वैध पाई जाती है तो प्लेटफॉर्म से कॉन्टेंट को रिमूव कर दिया जाता है। रिपोर्ट को कई मापदंडों के आधार पर मैन्युअल रूप से रिव्यू किया जाता है।

एआई जेनरेटेड कॉन्टेंट पर लगेगी लगाम

एक कम्युनिटी पोस्ट में YouTube ने खुलासा किया कि वह AI जनरेटेड कॉन्टेंट के लिए प्राइवेसी रिक्विस्ट प्रोसेस का विस्तार कर रहा है। इसमें फेस और वॉइस दोनों की आवाज को पहचाना जाता है। कंपनी ने नवंबर 2023 में डीपफेक से बचाने के लिए एक इनोवेशन की शुरुआत की थी।

हाल के दिनों में डीपफेक की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। YouTube अब यूजर्स को अपने मौजूदा गोपनीयता शिकायत प्रक्रिया की मदद लेने की अनुमति दे रहा है ताकि वे किसी भी AI-जनरेटेड कॉन्टेंट की रिपोर्ट कर सकें जो उनके चेहरे या आवाज की कॉपी करता है।

यूजर्स किसी भी चैनल को रिपोर्ट कर पाएंगे, जिन पर उन्हें लगता है कि उनकी वॉइस या फेस इस्तेमाल किया गया है। YouTube की गोपनीयता शिकायत प्रक्रिया फॉर्म को यहाँ एक्सेस किया जा सकता है।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe