खुशखबरी! Airtel ने 5G यूजर्स के लिए लॉन्च किए तीन नए प्लान, 51 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेंगे कई बेनिफिट्स

हाल ही में एयरटेल काफी चर्चा में रहा है क्योंकि जियो के साथ इस कंपनी ने भी अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया था। मगर अब कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए 5Gडेटा प्लान पेश किया है । फिलहाल बूस्टर प्लान हैं और इसकी कीमत 51 रुपये से शुरू होती है। यहां हम तीनों बूस्टर प्लान के बारे में जानेंगे।

भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स गिने जाते हैं, जिसमें एयरटेल को भी शामिल किया गया है। हाल ही में तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बदलाव किया है। एयरटेल ने भी अपने एंट्री-लेवल प्लान में 70 पैसे की बढ़ोतरी की थी। जिससे लोग प्रभावित हुए थे।

मगर अब कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए एयरटेल ने तीन नए डेटा बूस्टर पैक प्लान पेश किए है। इस प्लान की कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। ये पैक मौजूदा प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा अनलॉक करने का किफायती तरीका देते हैं।

बूस्टर पैक के साथ 5G स्पीड

  • इन प्लान के साथ 1GB या 1.5GB डेली डेटा प्लान लेने वाले यूजर्स को बस कुछ रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिल जाएगा।
  • चाहे आपका बेस प्लान कोई भी हो, 51 रुपये, 101 रुपये या 151 रुपये में बूस्टर पैक एक्टिवेट करने पर आपको अपने मौजूदा प्लान में शामिल डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस मिल जाएगा।

मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा का फायदा

  • इन बूस्टर प्लान के साथ आपको एक्स्ट्रा डेटा का भी फायदा मिलता है।
  • जहां 51 रुपये में 3GB, 101 रुपये में 6GB और 151 रुपये में 9GB एक्स्ट्रा मिलता है।
  • यह एक्स्ट्रा डेटा आपके बेसिक प्लान की डेटा लीमिट तक पहुचंने के बाद एक्टिव हो जाता है।

एयरटेल के सबसे किफायती 5G प्लान

  • भले ही बेस प्लान की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन एयरटेल भारत में 5G एक्सेस के लिए कुछ सबसे किफायती एंट्री पॉइंट देता है।
  • कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एयरटेल का सबसे सस्ता प्रीपेड 5G प्लान 249 रुपये से शुरू होता है, जबकि पोस्टपेड यूजर्स 449 रुपये में 5G एक्सेस कर सकते हैं।
  • एयरटेल के नए डेटा बूस्टर पैक बजट के अनुकूल कीमतों पर 5G डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करते हैं।
  • यूजर को मौजूदा प्लान पर अनलिमिटेड 5G अनलॉक करने की अनुमति देकर ये पैक 5G के एक्सेस को बहत आसान बनाते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe