Gmail Tricks: नए इमेल मिलने में आ रही है परेशानी तो काम आएंगे ये तरीके, बस फॉलो करें ये टिप्स

Gmail अपने कस्टमर्स के लिए कई खास फीचर्स लाता है जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है। ऐसे में अगर आपके इमेल आने में परेशानी हो रही है तो हो सकता है कि इसमें कुछ समस्या हो गई हो। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम एक या उपाय लाए है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।




Google अपने कस्टमर्स के लिए बहुत सी खास सर्विसेज लाता है। इसमें जीमेल भी शामिल है। ये एक ऐसी सुविधा है, जो हमारे ऑफिशियल काम में मेल आदि करने में उपयोग होती है। इसका इस्तेमाल भारत के साथ-साथ दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं।

कभी-कभी हमे अपने Gmail में ईमेल पाने में समस्या आती है। ये समस्या बहुत आम है और हम अकेले नहीं है , जो इससे परेशान है। ईमेल गुम होना वाकई बहुत बड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि इसके समाधान भी हैं! यहां हम आपके लिए उन्हीं उपायों को ला रहे हैं, जो आपके काम आ सकती है।

खोए हुए ईमेल को खोजना

  • ऐसा किसी के साथ भी ऐसा ही हो सकता है कि इसका एक इमेल लंबे समय से न मिल रहा है। ऐसी स्थिति में इन्हें खोजने का एक तरीका है।
  • आप अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें और सर्च बार में नीचे एरो पर क्लिक करें।
  • अब 'All Mail' ड्रॉपडाउन से 'Mail & Spam & Trash' चुनें।
  • इसके बाद कीवर्ड या सेंडर डिटेल का उपयोग करके गुम हुए ईमेल को खोजें।
  • बता दें कि कभी-कभी,जरूरी ईमेल गलती से स्पैम फोल्डर में चले जाते हैं। ऐसे में आपको यहां जरूर चेक करना चाहिए।
  • ईमेल फिल्टर को करे नियंत्रित

    • अगर आप एक आग्रेनाइजेशन है तो ईमेल फिल्टर आपके के लिए बहुत अच्छे विकल्प हैं, लेकिन अत्यधिक फिल्टरिंग मैसेज को छिपा सकती है। उन्हें मैनेज करने की बहुत जरूरत है।
    • इसके लिए अपने ब्राउजर में Gmail खोलें, सेटिंग्स पर जाएं और 'See all settings' पर क्लिक करें।
    • इसके बाद 'फ़िल्टर और ब्लॉक्ड ऐड्रेस' टैब पर जाएं और फिल्टर का रिव्यू करें।
    • अब Delete it या Skip Inbox जैसी क्रियाओं वाले फिल्टर देखें और उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से मैनेज करे या डिलीट करें।

    3. फॉरवर्ड मैसेज की करें जांच

    • कभी कभी फॉरवर्ड मैसेज के कारण भी आपको अपना मैसेज नहीं मिलता है।
    • ऐसे में अपने ब्राउजर में Gmail खोलें, सेटिंग्स पर जाएं और 'See all settings' पर क्लिक करें।
    • इसके बाद ' Forwarding and POP/IMAP' टैब पर क्लिक करें।
    • सुनिश्चित करें कि फॉरवर्ड मैसेज ऑफ हो या यह 'Keep Gmail's copy in the Inbox' पर सेट है।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe