आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (IBPS PO/ MT Recruitment) 2024 की तैयारियों में लगे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 अगस्त 2024 तय की गई है।
कौन ले सकेगा इस भर्ती में भाग
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस 175 रुपये तय की गई है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रिलिमिनरी एग्जाम में भाग लेना होगा। प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 19 एवं 20 अक्टूबर 2024 को किया जायेगा। प्रीलिम एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मेंस एग्जाम में भाग ले सकेंगे। मुख्य परीक्षा 30 नवंबर को संपन्न करवाई जाएगी। मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अंत में इंटरव्यू में भाग लेना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
0 Comments