ओप्पो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया 5G फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी भारत में Oppo K12x 5G लॉन्च कर रही है। कंपनी ने अपकमिंग 5G फोन की लॉन्च डेट को लेकर भी जानकारी दे दी है। इतना ही नहीं, ओप्पो के इस फोन के डिस्प्ले, डिजाइन को लेकर भी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ओप्पो के इस अपकमिंग फोन को लेकर जानकारियां चेक कर सकते हैं।
कब लॉन्च हो रहा है Oppo K12x 5G
Oppo K12x 5G फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह भारत में OnePlus Nord CE 4 के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में लाया जा सकता है। अपकमिंग फोन को लेकर कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि फोन इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है। ओप्पो का यह फोन 29 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है।
Oppo K12x 5G किन खूबियों के साथ आ रहा है
Oppo K12x 5G को डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ देखा जा रहा है। फोन वर्टिकल पिल-शेप्ड मॉड्यूल और सर्कुलर एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ नजर आया है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन सेंटर होल पंच और टॉप पर फ्रंट कैमरा के साथ देखा जा रहा है। फोन के दांयी ओर एक वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखा जा रहा है।
दो कलर ऑप्शन में आ रहा ओप्पो फोन
Oppo K12x 5G के लॉन्च को कंफर्म करते हुए कंपनी ने इस फोन को अपनी इंडिया वेबसाइट पर भी शोकेस किया है। फोन को लेकर जानकारी दी गई है कि डिवाइस भारतीय ग्राहकों के लिए ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वाइलेट कलर में खरीद सकेंगे। इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है।
0 Comments