5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले iQOO Z9s Pro की आज है पहली सेल, कमाल के है फीचर्स

iQOO Z9s सीरीज को लॉन्च हुए कुछ दिन हुए हैं और कंपनी आज इसके प्रो मॉडल को सेल पर उपलब्ध करा रही है। iQOO Z9s Pro को आज यानी 23 अगस्त को अमेजन के जरिए पहली बार सेल पर लाया जा रहा है। इसमें आपको 5500mAh की बैटरी 50MP कैमरा और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

जानी मानी कंपनी के iQOO ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट सीरीज iQOO Z9s को लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro शामिल है। फिलहाल इसके प्रो मॉडल को आज पहली बार अमेजन के जरिए सेल पर लाया जा रहा है।

इस डिवाइस की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होने जा रही है। सेल के दौरान कंपनी अपने कस्टमर्स को बहुत से ऑफर्स और डिस्काउंट के ऑप्शन देगी। बता दें कि इस फोन में बहुत से फीचर्स है, जिसमें 5500mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और कई खास अपडेट शामिल किए गए है। इसके अलावा iQOO Z9s सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले, रिंग लाइट के साथ स्क्वरकल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। आइये इसकी कीमत और अन्य डिटेल जानते हैं।

iQOO Z9s सीरीज की कीमत

  • iQOO Z9s Pro को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।
  • इसके 8GB + 128GB की कीमत 24,999 रुपये, 8GB + 256GB की कीमत 26,999 रुपये और 12GB + 256GB की कीमत 28,999 रुपये तय की गई है।
  • कंपनी ने इस डिवाइस में वीगन लेदर बैक के साथ लक्स मार्बल और फ्लेमबॉयंट ऑरेंज कलर ऑप्शन दिए हैं।
  • iQOO Z9s Pro की पहली आज यानी सेल 23 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
  • कस्टमर्स इस फोन को iQOO के ऑनलाइन स्टोर और Amazon पर से खरीद सकते हैं।
  • iQOO Z9s Pro पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

iQOO Z9s Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- iQOO Z9s में 6.67-इंच FHD+ (2392×1080 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

प्रोसेसर-प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसे एड्रेनो 720 GPU, 12GB तक एक्सपेंडेबल RAM के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे- इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है , जिसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. इसके अलावा इसमें 16MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

बैटरी- इस डिवाइस में 5,500mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

अन्य फीचर्स - इसमें IP64 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 6, वेट टच टेक्नोलॉजी, लिक्विड कूलिंग सिस्टम और डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe