महाराज सयाजीराव बड़ौदा विश्वविद्यालय वडोदरा गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करते हुए इस परीक्षा (MSUB GSET 2024) में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की प्रक्रिया भी आज 21 अगस्त से शुरू कर दी है। उम्मीदवार इस परीक्षा के आधिकारिक पोर्टल gujaratset.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
गुजरात असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। गुजरात राज्य के विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों 33 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा (GSET) 2024 का आयोजन किया जाना है। इस बार की परीक्षा का आयोजन का महाराज सयाजीराव बड़ौदा विश्वविद्यालय (MSUB), वडोदरा द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए अधिसूचना विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है। इस बार परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को किया जाना है।
MSUB GSET 2024: कैसे करें आवेदन?
MSUB ने GSET 2024 के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल, gujaratset.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन निर्धारित आखिरी तारीख 16 सितंबर तक कर सकते हैं।
MSUB GSET 2024 अधिसूचना व आवेदन लिंक
GSET 2024 के लिए पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को 900 रुपये (बैंक शुल्क अलग से) का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। SC, ST और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए शुल्क 700 रुपये तथा दिव्यांगों के लिए 100 रुपये ही है।
MSUB GSET 2024: कौन कर सकता है आवेदन?
MSUB द्वारा जारी GSET 2024 अधिसूचना के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित विषय में परास्नातक डिग्री न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम अंकों का कट-ऑफ 50 फीसदी ही है।
अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन उम्मीदवारों को प्रोविजिनल तौर पर सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा और क्वालीफाईंग एग्जाम में आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त होने पर ही उनकी योग्यता मान्य होगी।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि GSET 2024 में सम्मिलित होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
0 Comments