Ration Card EKYC Status Check Online
Ration Card EKYC Status Check Online अगर आप राशन कार्ड धारक है तो आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से अपना EKYC स्टेटस चेक कर सकते है | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी | आप किसी भी राज्य के नागरिक है तो खुद से ऑनलाइन के माध्यम से राशन कार्ड EKYC स्टेटस चेक कर सकते है | राशन कार्ड EKYC स्टेटस कैसे चेक करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है | अगर आप अपना राशन कार्ड EKYC का स्टेटस चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |
Ration Card EKYC Status Check Online : Important Dates
बिहार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के तरफ से राशन कार्ड में EKYC करने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गयी है | सभी राशन कार्ड धारको को इस निर्धारित तिथि से पहले अपने राशन कार्ड में EKYC करवाना होगा | अगर राशन कार्ड धारक निर्धारित तिथि से राशन कार्ड EKYC नहीं करवाते है तो राशन कार्ड से आपका नाम काट दिया जायेगा | बिहार राशन कार्ड धारक कब तक अपने राशन कार्ड EKYC करवा सकते है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |- राशन कार्ड e-KYC करवाने की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि :- 15 जून 2024
- राशन कार्ड e-KYC करवाने की अंतिम तिथि (बदलाव के बाद) :-30 सितम्बर 2024
Ration Card EKYC Status Check Online : ऐसे चेक करे अपना राशन कार्ड EKYC स्टेटस ऑनलाइन
- राशन कार्ड EKYC स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन के Google Play Store में जाना होगा |
- वहां जाने के बाद आपको Search Box में Mera Ration लिखकर Search करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने Mera Ration App आएगा |
- जिस पर क्लिक करके आपको इस App को Install करना होगा |
- इसके बाद आपको Aadhar Number के माध्यम से इस App में Login करना होगा |
- इसके बाद आपको अपना Ration Card Number डालकर Search करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड से जुडी जानकारी देखने को मिल जायेगा |
- जहाँ आप Family Details में जाकर इस बात को चेक कर सकते है की आपके राशन कार्ड में EKYC हुआ है या नहीं |
Mera Ration App के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए :- यहाँ क्लिक करें |
Ration Card EKYC Status Check Online : ऐसे करवाए राशन कार्ड में EKYC
राशन कार्ड में e-KYC ऑफलाइन के माध्यम से किये जाते है | राशन कार्ड में e-KYC करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली (राशन डीलर) के पास जाना होगा | वहां जाकर आपको उनके राशन कार्ड में e-KYC करने के लिए कहना होगा | जिसके बाद उनके द्वारा दूकान पर अधिष्ठापित PoS मशीन के माध्यम से निशुल्क में e-KYC किया जायेगा |
Note :- वैसे तो राशन कार्ड e-KYC ऑफलाइन के माध्यम से किये जाते है किन्तु देश के 1 या 2 ऐसे राज्य है जहाँ आप ऑनलाइन के माध्यम से e-KYC करवा सकते है |
Join Us On Social Media
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
सभी युवाओं एवं युवतियों जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं । आशा ही नही और पूर्ण विश्वास करता हूं की आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा । उपरोक्त भर्ती के लिए जो भी योग्य उम्मीदवार हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दिया हूं जिससे कि आप आप आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके । हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच में ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे जिससे की इस भर्ती के माध्यम से उन्हें भी नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिल जाए
इसी तरह के सरकारी जॉब,सरकारी नौकरी,सरकारी योजना से सम्बन्धित आर्टिकल के लिए आप सबस्क्राइब भी कर सकते है
0 Comments