Bihar Deled Spot Admission 2024
ऐसे अभ्यर्थी जो बिहार डी.एल.एड स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें पहले VACANT SEATS की जाँच करनी होगी | VACANT SEATS का मतलब है की कौन-से संस्थान में कितना सीट खाली है | जिससे की आप उन रिक्त सीट पर जाकर अपना नामांकन करवा सके | तो अगर आप अपने मनपसंद संस्थान में नामांकन लेना चाहते है तो आपको पहले VACANT SEATS SPOT को लेकर जारी लिस्ट में उस संस्थान में VACANT SEATS की जाँच करनी होगी | संस्थान में VACANT SEATS की जाँच कैसे करनी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |Bihar deled spot admission 2024 date : Important Dates
- तीसरी चयन सूची जारी होने की तिथि :- 13 अगस्त 2024
- आवेदकों को तृतीय सुचना पत्र निर्गत करने की तिथि :- 14/08/2024
- नामांकन की अवधि :– 14/08/2024 से 20/08/2024 तक
- प्रशिक्षण संसथान द्वारा पोर्टल पर Login कर अंतिम रूप से सीट अद्यतन किया जाना :- 21/08/2024
स्पॉट नामांकन की विभिन्न गतिविधियों की समय तालिका निम्नवत्त् है :-
- तृतीय चयन समाप्ति के पश्चात् संस्थावार रिक्त सीटों का विवरण समिति के पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि :- 25/08/2024
- अभ्यर्थी द्वारा संस्थान में आवेदन जमा करने की तिथि :- 27/08/20224 से 30/08/2024 तक
- औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित करने की तिथि :- 31/08/2024
- औपबंधिक मेधा सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्ति प्राप्त करने की तिथि :- 31/08/2024 से 02/09/2024 तक
- प्राप्त आपत्तियों के निराकरण की तिथि :- 03/09/2024
- प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के पश्चात् अंतिम मेधा सूची प्रकाशित करने की तिथि :- 04/09/2024
- अंतिम मेधा सूची के आधार पर नामांकन की तिथि :- 05/09/2024 से 07/09/2024
- नामांकन के पश्चात् समिति के पोर्टल पर अद्यतन करने की तिथि :- 08/09/2024
सरकारी संस्थानों में स्पॉट नामांकन हेतु डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा , 2024 में उत्तीर्ण एवं विज्ञप्ति सं. पी.आर. 236/2024 ने वर्णित योग्यता/पत्रता धारण करने वाले निम्न श्रेणी के अभ्यर्थी पात्र होगें :-
- वैसे अभ्यर्थी, जिनके द्वारा CAF (Common Application Form) एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया गया था , किन्तु उनका चयन किसी भी चरण में नहीं हुआ है |
- वैसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रथम/द्वितीय/तृतीय चरण में सीट आवंटन हुआ था, किन्तु वे सम्प्रति नामांकित नहीं है |
- प्रथम/द्वितीय/तृतीय चरण में सीट आवंटन के आलोक में किसी भी संसथान में सम्प्रति नामांकित कोई भी अभ्यर्थी स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु पात्र नहीं है |
Bihar Deled Spot Admission 2024 : ऐसे चेक करे Vacant Seats ऑनलाइन
- Vacant Seats चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- वहां जाने के बाद आपको Important Links के सेक्शन में VACANT SEATS SPOT ROUND 1 का लिंक देखने को मिलेगा |
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक PDF खुलकर आएगा |
- जहाँ आपको संस्थान के अनुसार रिक्तियों के बारे में जानकारी देखने को मिल जायेगा |
Bihar Deled Spot Admission 2024 : ऐसे करे स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन
- इसके तहत नामांकन के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वहां जाने के बाद आपको Roll Number और Date of Birth डालकर Log in करना होगा |
- इसके बाद आपको अपना Spot Admission Letter डाउनलोड करना होगा |
- इसके बाद आपको इस letter के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेज लेकर उस प्रशिक्षण संस्थान में जाना होगा जहाँ आप नामांकन लेना चाहते है |
Join Us On Social Media
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
सभी युवाओं एवं युवतियों जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं । आशा ही नही और पूर्ण विश्वास करता हूं की आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा । उपरोक्त भर्ती के लिए जो भी योग्य उम्मीदवार हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दिया हूं जिससे कि आप आप आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके । हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच में ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे जिससे की इस भर्ती के माध्यम से उन्हें भी नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिल जाए
इसी तरह के सरकारी जॉब,सरकारी नौकरी,सरकारी योजना से सम्बन्धित आर्टिकल के लिए आप सबस्क्राइब भी कर सकते है
0 Comments