RSMSSB CET 2024: राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (स्नातक) के लिए आवेदन आज से, इन पदों पर होगी सीधी भर्ती

RSMSSB द्वारा आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2024 के लिए आवेदन आज यानी शुक्रवार 9 अगस्त से निर्धारित आखिरी तारीख 7 सितंबर (रात 11.59 बजे) तक किए जा सकते हैं। इन परीक्षा से प्लाटून कमांडर जिलेदार और पटवारी कनिष्ठ लेखाकार तहसील राजस्व लेखाकार पर्यवेक्षक उप-जेलर ग्राम विकास अधिकारी और अन्य पदों पर भर्ती की जानी है।

राजस्थान में स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। राजस्थान राज्य सरकार के तमाम विभागों में स्नातक योग्यता वाले घोषित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2024 के लिए आवेदन आज यानी शुक्रवार, 9 अगस्त से निर्धारित आखिरी तारीख 7 सितंबर (रात 11.59 बजे) तक किए जा सकते हैं। बता दें कि बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की अधिसूचना हाल ही में 6 अगस्त को जारी की गई थी।

RSMSSB CET 2024 Graduation Level: ऐसे करें आवेदन

राजस्थान CET (स्नातक) 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण हेतु उम्मीदवारों की RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर भर्ती विज्ञापन सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में CET (स्नातक) 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके या सीधे राजस्थान SSO पोर्टल, ssoidloginrajasthan.in पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद उम्मीदवार सम्बन्धित परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कर सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 600 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। राज्य के आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 400 रुपये ही है।

RSMSSB CET 2024 Graduation Level: इन पदों पर होगी सीधी भर्ती

  • गृह रक्षा विभाग - प्लाटून कमांडर
  • जल संसाधन विभाग - जिलेदार और पटवारी
  • कोष एवं लेखा विभाग - कनिष्ठ लेखाकार
  • राजस्व मण्डल - तहसील राजस्व लेखाकार
  • महिला अधिकारिता - पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता)
  • समेकित बाल विकास सेवाऐं - पर्यवेक्षक
  • कारागार विभाग - उप-जेलर
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता - छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2
  • राजस्व मण्डल - पटवारी
  • राजस्थान पंचायती राज - ग्राम विकास अधिकारी
  • राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड - कनिष्ठ लेखाकार

Post a Comment

1 Comments

  1. Possessing an SSO ID for individuals in Rajasthan is exceptionally beneficial!" It simplifies accessing government services significantly, saving both time and effort. By utilizing a single login, you can reach various schemes and services without requiring distinct accounts. It's a clever move towards effective governance and digital ease!

    ReplyDelete

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe