कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से यूपी नीट यूजी 2024 की प्रथम चक्र की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश स्टेट कोटा काउंसिलिंग में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए 20 अगस्त से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। प्रथम चरण की काउंसिलिंग की डेट्स की जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज से भी डेट्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
प्रथम चरण की काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण डेट्स
- ऑनलाइन पंजीकरण एवं अभिलेख अपलोड करने की तिथि: 20 से 24 अगस्त 2024
- पंजीकरण धनराशि एवं धरोहर धनराशि जमा करने की तिथि: 20 से 24 अगस्त 2024
- मेरिट सूची घोषित होने की तिथि: 24 अगस्त 2024
- ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि: 24 से 29 अगस्त 2024
- सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि: 30 अगस्त 2024
- आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि: 31 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक
काउंसिलिंग शुल्क
अभ्यर्थी यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए तय तिथियों में ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 2000 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को धरोहर धनराशि राजकीय क्षेत्र की सीटों हेतु 30 हजार रुपये, निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की सीट के लिए 2 लाख रुपये तथा निजी क्षेत्र के डेंटल कॉलेज हेतु 1 लाख रुपये जमा करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद च्वाइस फिलिंग के लिए केवल वही उम्मीदवार अर्ह होंगे जिनके मूल दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका होगा एवं जिन्होंने धरोहर धनराशि जमा की होगी।
0 Comments