यूपी एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से संयुक्त राज्य कृषि सेवाएं परीक्षा (CSASE) 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना एडमिट कार्ड UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर मांगी गई डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम का आयोजन 18 अगस्त 2024 को करवाया जाएगा।
इन शहरों में आयोजित होगी प्रारंभिक परीक्षा
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रा.) परीक्षा 2024 प्रदेश के पांच जनपदों- प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर नगर एवं मेरठ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन केवल एक सत्र में सुबह 9:30 से 11:30 तक किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- यूपी एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको अगले पेज पर Download Admit Card लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद कैंडिडेट्स ओटीआर नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं अपना जेंडर सेलेक्ट करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें।
UPPCS Agriculture Admit Card 2024 Link
अभ्यर्थी ध्यान रखें की वे परीक्षा केंद्र पर न्यूनतम 1 घंटा 30 मिनट पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ ही वैलिड पहचान पत्र की मूल एवं छायाप्रति के साथ दो फोटोग्राफ लेकर उपस्थित हों।
0 Comments