WhatsApp Scam की कैसे करें पहचान, कहां होती है वॉट्सऐप यूजर से चूक; कौन-सी गलतियां पड़ती हैं भारी

 डिजिटल समय में हर इंटरनेट यूजर फोन का इस्तेमाल कर रहा है। इस स्मार्टफोन में वॉट्सऐप एक कॉमन ऐप है जिसका हर दूसरा यूजर इस्तेमाल कर रहा है। एक बड़े यूजर बेस की वजह से ही वॉट्सऐप स्कैमर्स के निशाने पर रहता है। स्कैमर वॉट्सऐप यूजर को आसानी से अपने जाल में फंसा सकता है और अपनी चाल में कामयाब हो सकता है।

डिजिटल समय में हर इंटरनेट यूजर फोन का इस्तेमाल कर रहा है। इस स्मार्टफोन में वॉट्सऐप एक कॉमन ऐप है, जिसका हर दूसरा यूजर इस्तेमाल कर रहा है। एक बड़े यूजर बेस की वजह से ही वॉट्सऐप स्कैमर्स के निशाने पर रहता है। स्कैमर वॉट्सऐप यूजर को आसानी से अपने जाल में फंसा सकता है और अपनी चाल में कामयाब हो सकता है। आपके साथ वॉट्सऐप पर कोई स्कैम न हो जाए, इसके लिए जरूरी है कि वॉट्सऐप पर पहले ही आप स्कैमर की चाल को भांप जाएं।

Read Also








ऐसे भांपे स्कैमर की चाल

सवाल यह कि वॉट्सऐप पर यह कैसे पता लगेगा यह स्कैमर की कोई चाल है। स्कैम की पहचान करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा-

  • अगर किसी अनजान नंबर से आपको वॉट्सऐप मैसेज किया जाता है किसी बिजनेस के नाम पर आपसे पर्सनल जानकारियां मांगी जाती हैं तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।
  • वॉट्सऐप मैसेज पर कोई अनजान यूजर आपको किसी तरह का लिंक शेयर कर रहा है तो यह स्कैमर की चाल समझी जानी चाहिए।
  • वॉट्सऐप पर अगर कोई अनजान यूजर आपको किसी तरह का ऑफर दे रहा है, जिसमें आपको पैसों का भी लालच दिया जा रहा हो तो तुरंत समझ लें, यह स्कैम है।

स्कैमर से बचने के लिए क्या न करें

अगर आप भांप जाते हैं कि सामने वाला यूजर, जिससे आप बात कर रहे हैं वह स्कैमर हो सकता है तो ऐसे नंबर को सबसे पहले ब्लॉक और रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है।

किसी भी अनजान नंबर से आपको मैसेज आता है तो कोशिश करें कि आप इस तरह के यूजर से कोई बातचीत ही न शुरू करें। इस कॉन्टैक्ट के द्वारा शेयर किसी भी लिंक, फोटो-वीडियो पर टैप न करें।

इस तरह के यूजर आपसे कॉन्टैक्ट न करें, इसके लिए वॉट्सऐप प्राइवेसी सेटिंग को अपडेट करें।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe