वॉट्सऐप का इस्तेमाल वर्तमान समय में करोड़ों लोग कर रहे हैं। वॉट्सऐप का इस्तेमाल पर्सनल ही नहीं, प्रोफेशनल काम के लिए भी किया जाता है। बहुत से लोग काम के लिए एक ही समय पर फोन के साथ-साथ लैपटॉप पर भी वॉट्सऐप ओपन रखते हैं। ऐसे में लैपटॉप के कुछ शॉर्टकट मालूम हों तो वॉट्सऐप इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस और बेहतर हो सकता है। इस आर्टिकल में आपको वॉट्सऐप के लिए कुछ काम के कीबोर्ड शॉर्टकट बता रहे हैं, जिन्हें आप जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं-
चैट बंद करना
लैपटॉप पर वॉट्सऐप चैट ऑन होती है तो इसे बैक करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। चैट पेज से बाहर आने के लिए किसी दूसरी चैट पर आना होता है। अगर आप कीबोर्ड पर सबसे ऊपर बांयीं ओर esc (Escape) बटन दबा दें तो चैट तुरंत बंद हो जाएगी।
चैट क्लोज करने के लिए - Escape
ऐप लॉक करना
लैपटॉप पर वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे सारा समय स्क्रीन पर ऑन रखना प्राइवेसी के लिए ठीक नहीं होगा। जरूरत न पड़ने पर अगर वॉट्सऐप किसी विंडो पर खुला है तो ऐप लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आप कीबोर्ड पर Ctrl+alt+L दबा सकते हैं। ऐसा करने के साथ ही ऐप लॉक हो जाएगा। आप चाहें तो अपना पासवर्ड भी सेटअप कर सकते हैं। ऐप लॉक इनेबल रहता है तो डिसेबल के लिए पासवर्ड एंटर करना होगा।
वॉट्सऐप लॉक करने के लिए- Ctrl+alt+L
जरूरी चैट को करें पिन
लैपटॉप पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के दौरान अगर आपको लगता है कि कोई चैट जरूरी है तो इसे पिन कर सकते हैं। पिन करने के बाद यह चैट टॉप पर नजर आएगी। नए मैसेज आने के बाद भी चैट ऊपर हाइलाइट होती दिखेगी। चैट पिन करने के लिए चैट पेज पर आना होगा। इसके बाद कीबोर्ड से Ctrl+alt+shift+P दबाना होगा।
0 Comments