YouTube लाया एक तगड़ा AI टूल, हैक अकाउंट को रिकवर करने में आएगा काम

यूट्यूब ने एक नए एआई टूल को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इस नए एआई टूल की मदद से हैक हुए यूट्यूब अकाउंट/ चैनल को रिकवर करना आसान होगा। कंपनी ने एक नया एआई चैटबॉट ऐड किया है जो ऐसे यूजर्स को गाइड करने का काम करेगा जिनका अकाउंट हैक हो चुका है। यूट्यूब के इस नए एआई चैटबॉट को YouTube Help Center से एक्सेस कर सकेंगे।

 गूगल के पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इस नए एआई टूल की मदद से हैक हुए यूट्यूब अकाउंट/ चैनल को रिकवर करना आसान होगा। कंपनी ने एआई चैटबॉट ऐड किया है, जो ऐसे यूजर्स को गाइड करने का काम करेगा, जिनका अकाउंट हैक हो चुका है।

गूगल ने जारी किया अपडेट

कंपनी ने गूगल सपोर्ट पेज पर अपडेट जारी करते हुए कहा है कि "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यूट्यूब एक नया ट्रबलशूटिंग टूल लॉन्च कर रहा है जो उन यूजर्स की मदद जिनको लगता है कि उनका अकाउंट हैक हो चुका है।"

नया एआई चैटबॉट कैसे करें एक्सेस

यूट्यूब के इस नए एआई चैटबॉट को YouTube Help Center से एक्सेस किया जा सकेगा। शुरुआती चरण में एआई टूल केवल कुछ ही ट्रबलशूटिंग फीचर्स के साथ उपलब्ध है। एआई चैटबॉट इंग्लिश लैंगवेज को सपोर्ट करता है। यह एआई टूल फिलहाल कुछ ही क्रिएटर्स के लिए लाया गया है। गूगल का कहना है कि कंपनी इस फीचर को जल्द सभी के लिए उपलब्ध करवाएगी।

गूगल सपोर्ट पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर टूल यूजर्स के लिए काम नहीं करता है तो वे एक्स हैंडल पर @TeamYouTube पर भी मदद पा सकते हैं। इससे पहले, हैक किए गए यूट्यूब चैनल को रिकवर करने के लिए, सबसे पहले यूट्यूब चैनल से जुड़े हैक किए गए Google अकाउंट को रिकवर करना जरूरी होता था। नए एआई टूल के साथ, गूगल ने इस प्रॉसेस को आसान बना दिया है।

गूगल अकाउंट को कैसे रखें सुरक्षित

गूगल का कहना है कि गूगल अकाउंट कई वजहों से हैक और हाईजैक हो सकता है। इसकी एक बड़ी वजह हार्मफुल कंटेंट यानी मालवेयर और फिशिंग मेल हो सकते हैं। गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी की सलाह है कि यूजर्स अपने ईमेल एड्रेस को हर जगह शेयर न करें। पावसर्ड को भी शेयर करने से बचें। इसके अलावा, गूगल अकाउंट यूजर्स को अनजान सोर्स से फाइल और सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करने की सलाह दी जाती है।

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe