Bank Account Aadhar Seeding Online (New Link Active) : Bank Account NPCI Link Online : अब नया लिंक हुआ जारी घर बैठे ऑनलाइन होगा बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग

 Bank Account Aadhar Seeding Online (New Link Active) :- जैसा की आप सभी जानते है की सभी खाता धारको के बैंक अकाउंट में आधार NPCI Seeding होना चाहिए | क्योकि अगर आपको सरकार के तरफ से किसी प्रकार की योजना का लाभ मिलने वाला है या फिर अन्य बहुत सारे ऐसे पैसे होते है जो आधार NPCI लिंक अकाउंट में ही भेजे जाते है | ऐसे में अगर आपके बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक नहीं है तो आपको पैसा नहीं भेजा जायेगा | किन्तु बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक करने की प्रक्रिया अब तक ऑफलाइन के माध्यम से किये जाते है |


Bank Account Aadhar Seeding Online जिसे देखते हुए NPCI के तरफ से बैंक अकाउंट में आधार NPCI Seeding करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी गयी है | अब आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक कर सकते है | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी | अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI Seeding करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे

Join Us On Social Media

Join Telegram Group Click Here
Join YouTube  Click Here
Join Facebook Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

Bank Account Aadhar Seeding Online (New Link Active)

National Payments Corporation Of India (NPCI) के माध्यम से इस लिंक को जारी किया गया है | इसके माध्यम से अब आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में अपना आधार NPCI लिंक कर सकते है | इसके माध्यम से आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI Seeding & De-Seeding दोनों कर सकते है | इसके तहत किस प्रकार से आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट आधार NPCI लिंक कर सकते  है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | 



Bank Account Aadhar Seeding Online : ऐसे करे अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आपको NPCI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Consumer के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने कुछ नए विकल्प खुल्रका आ जायेगा |
  • जहाँ आपको Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Aadhaar Number, Bank name और Account Number डालकर Seeding & De-Seeding में Seeding के विकल पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको निचे दी गयी जानकारी को पढ़कर टिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको केप्चा डालकर Proceed पर क्लिक कर देना है |
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन के माध्यम से आधार सीडिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Note :- अगर आप अपने आधार लिंक Bank Account की आधार सीडिंग हटाना चाहते है तो आवेदन करते समय आपको De-Seeding के विकल्प पर टिक करना होगा |


Bank Account Aadhar Seeding Online : ऐसे करे ऑफलाइन के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक

अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक में जाना होगा |
वहां जाने के बाद आपको वहां से APPLICATION FOR LINKING/ SEEDING AADHAR NUMBER का फॉर्म प्राप्त करना होगा |
इसके बाद इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर जमा कर देना है |
जिसे बाद बैंक के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक कर दिया जायेगा |



Bank Account Aadhar Seeding Online : ऐसे चेक करे अपने आधार कार्ड में बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं

  • इसके लिए आपको आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • वहां जाने के बाद आपको My Aadhaar के विकल्प पर जाना होगा |
  • जहाँ आपको Aadhaar Services के सेक्शन में Bank Seeding Status का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |




  • जहाँ आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Aadhar Number और केप्चा डालकर OTP वेरीफाई करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Bank Seeding Status का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप Bank Seeding Status की जाँच कर सकते है |




Bank Account Aadhar Seeding Online : Important Links

Home PageClick HereNew Image
For Bank Account Aadhar LinkClick HereNew Image


 |

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe