Bihar District Court Vacancy 2024 इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar District Court Vacancy 2024 : Important Dates
    इन पदो के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए
      जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर
      आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान
      से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके
      | 
  
- आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि :- 28/09/2024
 - आवेदन की अंतिम तिथि :- 7 अक्टूबर 2024
 - आवेदन का माध्यम :- Offline
 
Bihar Jila Court Vacancy 2024 : Post Details
| Post Name | Number of Post | 
| कार्यालय सहायक/लिपिक | 01 | 
| रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा ऑपरेटर (टाइपिस्ट) | 01 | 
| कार्यालय परिचारी/मुंशी | 01 | 
    
  
Bihar District Court Vacancy 2024 : Education Qualification
कार्यालय सहायक/लिपिक :-
- स्नातक
 - बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कंप्यूटर चलाने की क्षमता |
 - डेटा फीड करने का कौशल |
 - उचित सेटिंग के साथ टाइपिंग स्पीड (30 शब्द प्रति मिनट हिंदी एवं अंग्रेजी में)
 - अदालतों में प्रस्तुति के लिए डिक्टेशन लेने और फाइल तैयार करने की क्षमता |
 - फाइल रख-रखाव और प्रोसेसिंग का ज्ञान |
 
रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा ऑपरेटर (टाइपिस्ट) :-
- स्नातक
 - उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल |
 - वर्ड और डेटा प्रासेसिंग क्षमताएं
 - दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफ़ोन, फैक्स मशीन, स्विचबोर्ड इत्यादि) पर काम करने की क्षमता |
 - उचित सेटिंग के साथ टाइपिंग स्पीड (30 शब्द प्रति मिनट हिंदी एवं अंग्रेजी में)
 
    
  
कार्यालय परिचारी/मुंशी :-
- मैट्रिक
 - उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल |
 - साइकिल चलाने का ज्ञान साथ ही क्षेत्रीय भाषा, स्थानों की जानकारी |
 - दूरसंचार प्रणालियों (टेलीphone, फैक्स मशीन , स्विचबोर्ड इत्यादि) पर काम करने की क्षमता |
 
Bihar District Court Vacancy 2024 : Age Limit
- न्यूनतम उम्र सीमा :- 18 वर्ष
 - अधिकतम उम्र सीमा :-37 वर्ष
 
नोट :- सरकारी नियमानुसार अलग-अलग जाति वर्ग के आवेदकों को उम्र सीमा में छुट दी जाएगी जिसके बारेमे पूरी जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े |
Bihar District Court Vacancy 2024 : Pay Scale
- कार्यालय सहायक/लिपिक :- 20,000/- प्रतिमाह
 - रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा ऑपरेटर (टाइपिस्ट) :-19,000/- प्रतिमाह
 - कार्यालय परिचारी/मुंशी :- 13,000/- प्रतिमाह
 
    
  
Bihar District Court Vacancy 2024 : आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिएय इच्छुक आवेदक अपना स्वहस्त लिखित /टंकित आवेदन-पत्र, विहित प्रपत्र में एक स्व-अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज़ फोटो आवेदन पर चिपकाकर , अपने सभी शैक्षणिक/तकनीकी /चरित्र प्रमाण -पत्र की अभिप्रमाणित प्रति एवं दो स्वपता लिखा हुआ निबंधित डाक मूल्य का टिकट लगा लिफाफा, जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा हो , संलग्न कर सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार , व्यवहार न्यायालय , गोपालगंज , पिन कोड 841428 को निबंधित डाक/स्पीड post द्वारा दिनांक -07 अक्टूबर 2024 को कार्यालय अवधि में संध्या 5:00 बजे तक पहुँच जाना चाहिए |
आवेदकों को अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा |
    नोट :- आवेदन पत्र का प्रारूप व्यवहार न्यायालय , गोपालगंज के ऑफिसियल
        वेबसाइट (gopalganj.dcourts.gov.in) पर उपलब्ध है |
  
Bihar District Court Vacancy 2024 : Important Links
| For Form Download | 
          Click Here 
                 | 
      
| Check Official Notification | 
          Click Here 
         | 
      
                
0 Comments