Bihar District Court Vacancy 2024 : बिहार जिला कोर्ट में आई नई भर्ती लिपिक,मुंशी एवं अन्य पदों पर

Bihar District Court Vacancy 2024 :- बिहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती तीन अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल क को पूरा जरुर पढ़े |



Bihar District Court Vacancy 2024 इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Bihar District Court Vacancy 2024 : Important Dates 

इन पदो के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि :- 28/09/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 7 अक्टूबर 2024
  • आवेदन का माध्यम :- Offline

Bihar Jila Court Vacancy 2024 : Post Details 

Post Name  Number of Post 
कार्यालय सहायक/लिपिक  01
रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा ऑपरेटर (टाइपिस्ट) 01
कार्यालय परिचारी/मुंशी  01



Bihar District Court Vacancy 2024 : Education Qualification 

कार्यालय सहायक/लिपिक :-

  • स्नातक
  •  बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कंप्यूटर चलाने की क्षमता |
  • डेटा फीड करने का कौशल |
  • उचित सेटिंग के साथ टाइपिंग स्पीड (30 शब्द प्रति मिनट हिंदी एवं अंग्रेजी में)
  • अदालतों में प्रस्तुति के लिए डिक्टेशन लेने और फाइल तैयार करने की क्षमता |
  • फाइल रख-रखाव और प्रोसेसिंग का ज्ञान |

रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा ऑपरेटर (टाइपिस्ट) :-

  1. स्नातक
  2. उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल |
  3. वर्ड और डेटा प्रासेसिंग क्षमताएं
  4. दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफ़ोन, फैक्स मशीन, स्विचबोर्ड इत्यादि) पर काम करने की क्षमता |
  5. उचित सेटिंग के साथ टाइपिंग स्पीड (30 शब्द प्रति मिनट हिंदी एवं अंग्रेजी में)




कार्यालय परिचारी/मुंशी :-

  1. मैट्रिक
  2.  उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल |
  3. साइकिल चलाने का ज्ञान साथ ही क्षेत्रीय भाषा, स्थानों की जानकारी |
  4. दूरसंचार प्रणालियों (टेलीphone, फैक्स मशीन , स्विचबोर्ड इत्यादि) पर काम करने की क्षमता |

Bihar District Court Vacancy 2024 : Age Limit 

  • न्यूनतम उम्र सीमा :- 18 वर्ष 
  • अधिकतम उम्र सीमा :-37 वर्ष 

नोट :- सरकारी नियमानुसार अलग-अलग जाति वर्ग के आवेदकों को उम्र सीमा में छुट दी जाएगी जिसके बारेमे पूरी जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | 

Bihar District Court Vacancy 2024 : Pay Scale 

  • कार्यालय सहायक/लिपिक :- 20,000/- प्रतिमाह
  • रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा ऑपरेटर (टाइपिस्ट) :-19,000/- प्रतिमाह
  • कार्यालय परिचारी/मुंशी :- 13,000/- प्रतिमाह




Bihar District Court Vacancy 2024 : आवेदन प्रक्रिया 

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिएय इच्छुक आवेदक अपना स्वहस्त लिखित /टंकित आवेदन-पत्र, विहित प्रपत्र में एक स्व-अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज़ फोटो आवेदन पर चिपकाकर , अपने सभी शैक्षणिक/तकनीकी /चरित्र प्रमाण -पत्र की अभिप्रमाणित प्रति एवं दो स्वपता लिखा हुआ निबंधित डाक मूल्य का टिकट लगा लिफाफा, जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा हो , संलग्न कर सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार , व्यवहार न्यायालय , गोपालगंज , पिन कोड 841428 को निबंधित डाक/स्पीड post द्वारा दिनांक -07 अक्टूबर 2024 को कार्यालय अवधि में संध्या 5:00 बजे तक पहुँच जाना चाहिए |

आवेदकों को अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा |

नोट :- आवेदन पत्र का प्रारूप व्यवहार न्यायालय , गोपालगंज के ऑफिसियल वेबसाइट (gopalganj.dcourts.gov.in) पर उपलब्ध है |



Bihar District Court Vacancy 2024 : Important Links 
For Form Download  Click HereNew Image
Check Official Notification  Click HereNew Image

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe