Bihar Special School Teacher Recruitment 2024

बिहार में 7279 विशेष शिक्षकों कीबहाली जल्द जॉब 

 राज्य के |विभिन्न जिलों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए 7279 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। ये सभी विशेष शिक्षक होगे, जोदिव्यांग बच्चों को पढ़ाने में दक्ष होंगे। प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) में 5534 और मध्य विद्यालय | (कक्षा छह से आठ) में 1745 पदों पर इन विशेष शिक्षकों की नियुक्ति होगी। बीपीएससी के माध्यम से ही इनकी भी नियुक्ति होगी।

Join Us On Social Media

Join Telegram Group Click Here
Join YouTube  Click Here
Join Facebook Click Here
Join WhatsApp Group Click Here







 इन पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है। विभाग की कोशिश है कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाएंगे शिक्षक जल्द से जल्द इन पदों पर नियुक्ति की  अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग  के माध्यम से बीपीएससी को भेजी जाएगी। इसके बाद आयोग विज्ञापन जारी करेगा। इन पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन दे सकें गे । इस  संबंध में पदाधिकारी बताते हैं कि कुल नौ तरह के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए इनकी नियुक्ति होगी। जो बच्चा देख नहीं पाता है, अथवा दृष्टि कम है, इसके लिए अलग-अलग विशेषज्ञ शिक्षक होंगे।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe