SSC GD Constable Recruitment 2024 Apply Online Form for CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination 2025 Total 39481 Post

कांस्टेबल के 39,481 पदों के लिए 14 अक्टूबर तक आवेदन
 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को जीडी कांस्टेबल के 39 हजार 481 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की वेब्रसाइट ssc.gov.in पर विस्तृत जानकारी अपलोड है। 



Join Us On Social Media

Join Telegram Group Click Here
Join YouTube  Click Here
Join Facebook Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

आनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर तथा परीक्षा शुल्क 15 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन में टि होने पर सुधार के लिए लिंक पांच से सात नवंबर तक उपलब्ध होगा। परीक्षा का आयोजन जनवरी व फरवरी, 2025 में किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसमें बीएसएफ के लिए 15हजार 654, सीआइएसएफ के लिए सात हजार 145, सीआरपीएफ के लिए 11 हजार 541, एसएसबी के लिए 819, आइटीबीपी के लिए तीन हजार 17, असम राइफल्स के लिए एक हजार 248, एसएसएफ के लिए 35 तथा एनसीबी के लिए 22 पद एसएससी ने जारी की अधिसूवना, जनवरी व फरवरी में परीक्षा सवसेअधिक 15 हजार 654 पद  বीएसएफ के लिए चिह्वित 60 मिनट में देने होंगे 80 प्रश्नों का जवाव आयोग की वेबसाइट पर जारी सूचना बुलेटिन के अनुसार 60 मिनट में 80 प्रश्नों का जवाब सबमिट करना होगा। सही जवाब के लिए दो-दो अंक दिए जाएंगे ।गलत जवाब पर निर्ेटिव मार्किंग होगी । बुद्धिमिता व रीजनिंग, सामान्य ज्ञान,गणित व ंग्रेजी या हिंदी से संबधित 20-20 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्प वाले वस्तुनिद्ठ होंगे। चिह्वित किए गए हैं। परीक्षा के
लिए बिह्यर में भागलपुर, दरभंगा,मुजफ्फरपुर, पटना, पूणिया व आरा में सेंटर बनाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe