कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को जीडी कांस्टेबल के 39 हजार 481 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की वेब्रसाइट ssc.gov.in पर विस्तृत जानकारी अपलोड है।
Join Us On Social Media
Join Telegram Group | Click Here |
Join YouTube | Click Here |
Join Facebook | Click Here |
Join WhatsApp Group |
Click Here |
आनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर तथा परीक्षा शुल्क 15 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन में टि होने पर सुधार के लिए लिंक पांच से सात नवंबर तक उपलब्ध होगा। परीक्षा का आयोजन जनवरी व फरवरी, 2025 में किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसमें बीएसएफ के लिए 15हजार 654, सीआइएसएफ के लिए सात हजार 145, सीआरपीएफ के लिए 11 हजार 541, एसएसबी के लिए 819, आइटीबीपी के लिए तीन हजार 17, असम राइफल्स के लिए एक हजार 248, एसएसएफ के लिए 35 तथा एनसीबी के लिए 22 पद एसएससी ने जारी की अधिसूवना, जनवरी व फरवरी में परीक्षा सवसेअधिक 15 हजार 654 पद বीएसएफ के लिए चिह्वित 60 मिनट में देने होंगे 80 प्रश्नों का जवाव आयोग की वेबसाइट पर जारी सूचना बुलेटिन के अनुसार 60 मिनट में 80 प्रश्नों का जवाब सबमिट करना होगा। सही जवाब के लिए दो-दो अंक दिए जाएंगे ।गलत जवाब पर निर्ेटिव मार्किंग होगी । बुद्धिमिता व रीजनिंग, सामान्य ज्ञान,गणित व ंग्रेजी या हिंदी से संबधित 20-20 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्प वाले वस्तुनिद्ठ होंगे। चिह्वित किए गए हैं। परीक्षा के
लिए बिह्यर में भागलपुर, दरभंगा,मुजफ्फरपुर, पटना, पूणिया व आरा में सेंटर बनाए जाएंगे।
0 Comments