वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर एक स्मार्टफोन यूजर करता है। चाहे किसी को फोटो भेजना हो या फिर बात डॉक्युमेंट सेंड करने की हो। हर काम के लिए वॉट्सऐप ही जेहन में आता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को वॉट्सऐप के कुछ टॉप सीक्रेट नहीं पता होते। जिसकी वजह से वह हमेशा बोरिंग अंदाज में ही वॉट्सऐप यूज करते हैं।
अगर आप अपने वॉट्सऐप को मजेदार बनाने चाहते हैं, तो हम यहां एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जो आपके वॉट्सऐप का लुक पूरी तरह से बदल देगा। हम चैट थीम की बात कर रहे हैं, जो चैट के बैकग्राउंड में होती है।
बदलेगा वॉट्सऐप का लुक
थीम के जरिये यूजर्स को चैट वॉलपेपर में मनपसंद कस्टमाइजेशन करने की सुविधा मिलती है। आमतौर पर चैट के बैकग्राउंड में ग्रीन कलर होता है, जिसे आप बदल सकते हैं। यहां तक कि आप चैट वॉलपेपर में अपना फोटो भी लगा सकते हैं। यहां ब्राइट, डार्क, सॉलिड कलर्स और माय फोटोज- चार ऑप्शन मिलते हैं।
0 Comments