WhatsApp Tips: जैसा चाहेंगे वैसा दिखेगा वॉट्सऐप, चैट वॉलपेपर में लगा सकते हैं अपना फोटो

वॉट्सऐप पर चैट वॉलपेपर में यूजर्स को अपने हिसाब से कस्टमाइजेशन करने की सुविधा मिलती है। यहां बोरिंग से ग्रीन वॉलपेपर बैकग्राउंड की जगह अपना फोटो भी लगाया जा सकता है। ऐप में सॉलिड डार्क और ब्राइट थीम के साथ अपना लगाने का विकल्प है। वॉट्सऐप पर थीम और चैट वॉलपेपर कैसे बदलते हैं। इसका पूरा तरीका यहां बता रहे हैं।

 वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर एक स्मार्टफोन यूजर करता है। चाहे किसी को फोटो भेजना हो या फिर बात डॉक्युमेंट सेंड करने की हो। हर काम के लिए वॉट्सऐप ही जेहन में आता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को वॉट्सऐप के कुछ टॉप सीक्रेट नहीं पता होते। जिसकी वजह से वह हमेशा बोरिंग अंदाज में ही वॉट्सऐप यूज करते हैं।

अगर आप अपने वॉट्सऐप को मजेदार बनाने चाहते हैं, तो हम यहां एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जो आपके वॉट्सऐप का लुक पूरी तरह से बदल देगा। हम चैट थीम की बात कर रहे हैं, जो चैट के बैकग्राउंड में होती है।

बदलेगा वॉट्सऐप का लुक

थीम के जरिये यूजर्स को चैट वॉलपेपर में मनपसंद कस्टमाइजेशन करने की सुविधा मिलती है। आमतौर पर चैट के बैकग्राउंड में ग्रीन कलर होता है, जिसे आप बदल सकते हैं। यहां तक कि आप चैट वॉलपेपर में अपना फोटो भी लगा सकते हैं। यहां ब्राइट, डार्क, सॉलिड कलर्स और माय फोटोज- चार ऑप्शन मिलते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe