Bihar Balu Mitra Portal : बिहार में ऑनलाइन करे बालू आर्डर नया पोर्टल लौन्च

Bihar Balu Mitra Portal :- बिहार के सभी नागरिको के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | इसके अनुसार बिहार सरकार के तरफ से ऑनलाइन बालू आर्डर करने के लिए पोर्टल लौन्च किया जा रहा है | इस पोर्टल के माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक अपने घर तक बालू मंगवाने के लिए ऑनलाइन आर्डर कर सकते है | इस पोर्टल को बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग के तरफ से शुरू किया जा रहा है |

Bihar Balu Mitra Portal इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिको क्या-क्या फायदे मिलेगे और इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बालू के लिए आर्डर कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है | अगर आप बिहार राज्य के नागरिक है और जानना चाहते है की ऑनलाइन बालू आर्डर कैसे करना है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | बिहार बालू मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बालू आर्डर करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Bihar Balu Mitra Portal 2024

राज्य में बालू माफिया की संख्या बहुत है | बालू माफिया अवैध तरीके से बालू बेचते है इसके तहत ही वो आम नागरिको से बालू की ज्यादा कीमत वसूलते है | राज्य के आम नागरिको को ज्यादा कीमत देने के बाद भी अच्छी गुणवत्ता वाला बालू नहीं मिल पाता है | जिसे देखते हुए इस पोर्टल की शुरुआत की गयी है |

पोर्टल का उद्देश :- इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिको को सही कीमत पर बालू मिलेगा इसके साथ ही वो किस प्रकार की बालू के लिए कीमत देंगे उन्हें उसी प्रकार की बालू प्रदान की जाएगी | जिससे की अच्छी गुणवत्ता बाले बालू मिलेगे |

Bihar Balu Mitra Portal : बालू मित्र पोर्टल के फायदे

  • घर बैठे कर सकते है बालू के लिए आर्डर |
  • बालू के आर्डर के साथ ही कर सकते है ऑनलाइन पेमेंट भी |
  • ऑनलाइन आर्डर के बाद मिलेगा आसानी से होम डिलीवरी की सुविधा |
  • आम जनों को उचित कीमतों पर मिलेगा उच्च गुणवत्ता का बालू |

Bihar Balu Mitra Portal : ऐसे करे ऑनलाइन बालू ऑर्डर

  • इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बालू आर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको बालू की कीमत और उसकी गुणवत्ता से जुडी जानकारी को ध्यान से देखना होगा |
  • जिसके बाद आप जिस भी गुणवत्ता की बालू की खरीद करना चाहते है |
  • आपको उसके अनुसार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

Bihar Balu Mitra Portal : बिहार बालू मित्र पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली अन्य सुविधाएँ

  • इस पोर्टल पर बालू की कीमत और उसकी गुणवत्ता के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध होगी, जिससे की ग्राहक अपनी पसंद अनुसार बालू के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके |
  • ट्रांसपोर्टरों का भी निबंधन और वाहन के प्रकार के अनुरूप प्रति किमी. परिवहन किराया ये सभी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होगी |
  • ग्राहक बालू की खरीद सीधे संचालित बालूघाटो या भंडारण अनुज्ञप्तियों से कर सकेगे, जिससे की आपको उचित मूल्य का बालू मिल सके |
  • जिस वाहन से आप तक बालू पहुँचाया जायेगा उसमें आवागमन की मॉनिटिरिंग जीपीएस एवं व्हेकिल लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम होगा |
  • इसके तहत ऑनलाइन बालू के लिए आर्डर करने के बाद आप अपना आर्डर कैंसिल कर सकते है |
  • आपका आर्डर कैंसिल होने के बाद आपका पेमेंट रिफंड भी किया जायेगा | 
Bihar Balu Mitra Portal : Important Links
New Portal Link Updated Soon

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe