Bihar Pacs Chunav 2024 : Bihar Pacs Election : बिहार पैक्स चुनाव कार्यक्रम हुआ जारी जाने किस चरण में होगा आपके जिले में पैक्स चुनाव

Bihar Pacs Chunav 2024 :- राज्य में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव की शुरुआत कर दी गयी है | इसके तहत पांच अलग-अलग चरणों में चुनाव को लेकर चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है | इसके तहत कौन-से जिले में कब चुनाव होगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप पैक्स चुनाव में मतदान करने वाले है तो आपका ये जानना जरुरी है की आपके जिले में पैक्स चुनाव का आयोजन कब होगा |

Bihar Pacs Chunav 2024 इसके तहत पांच अलग-अलग चरणों में चुनाव का योजना किस-किस किया जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी | अगर आप इस पैक्स चुनाव में भाग लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | बिहार पैक्स चुनाव के कार्यक्रम में भाग लेने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Bihar Pacs Chunav Date

राज्य में पैक्स चुनाव की शुरू नवम्बर शुरू हो जाएगी | जिसे लेकर तिथि की घोषणा कर जानकारी दे दी गयी है | आपको बता दे की बार राज्य में पांच अलग-अलग चरणों में चुनाव का योजना किया जायेगा | राज्य में 6422 पैक्सों में मतदान 26 नवम्बर शुरू हो जायेगा | इसके तहत होने वाले चुनाव को लेकर पांच चरणों में चुनाव कार्यक्रम क्या होगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है | बिहार पैक्स चुनाव के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

Bihar PACS Elections : Bihar Pacs Election : पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की तिथि

  • पहले चरण का नामांकन :- 11 से 13 नवम्बर
  • दुसरे चरण का नामांकन :- 11 से 16 नवम्बर
  • तीसरे चरण का नामांकन :- 16 से 18 नवम्बर
  • चौथे चरण का नामांकन :- 17 से 18 नवम्बर
  • पांचवे चरण का नामांकन :- 19-21 नवम्बर



Bihar Pacs Chunav 2024 : चुनाव का कार्यक्रम

चरण मतदान नामांकन नाम वापसी
पहला 26 नवम्बर 11 से 13 नवम्बर 19 नवम्बर
दूसरा 27 नवम्बर 13 से 16 नवम्बर 20 नवम्बर
तीसरा 29 नवम्बर 16 से 18 नवम्बर 22 नवम्बर
चौथा 01 दिसम्बर 17 से 18 नवम्बर 23 नवम्बर
पांचवा 03 दिसम्बर 19 से 21 नवम्बर 26 नवम्बर




Bihar Pacs Election : जाने कौन-से जिले में किस चरण में होगा मतदान

पटना और वैशाली में पांच-पांच चरणों में चुनाव होंगे | अररिया जिले में 4 चरण , अरवल में 2 , औरंगाबाद में 3 , बांका में 4 , बेगुसराय में 4, भागलपुर में 5, भोजपुर में 5, बक्सर में 2, दरभंगा में 5, पूर्वी चंपारण में 5, गया में 5, गोपालगंज में 4 जहानाबाद में 3 , जमुई में 4,कैमूर में 4, कटिहार में 5 , खगड़िया में 4, किशनगंज में 3, लखीसराय में 2,

मधेपुरा में 4, मधुबनी में 5 , मुजफ्फरपुर में 5 , मुंगेर में 3, नालंदा में 5, नवादा में 4 , पटना में 3, पूर्णिया में 5, रोहतास में 5, सहरसा में 4, समस्तीपुर में 5, सारण में 5, शेखपुरा में 2, शिवहर में 2, सीतामढ़ी में 5 , सीवान में 5 , सुपौल में 4 , वैशाली में 5, पश्चिमी चंपारण में 5 चरणों में वोट डाले जायेगें |


Bihar Pacs Election : 25 अक्टूबर को प्रकाशित होगी अंतिम सूची

राज्य में पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है | इस इस पर 22 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति की जाएगी | 25 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा |

  • 11 नवम्बर से पहले चरण के लिए शुरू होगा नामांकन
  • 26 नवम्बर को पहला 3 दिसम्बर को अंतिम चरण के लिए पड़ेगे वोट
  • 07 से शाम 4.30 बजे तक वोटिंग , उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रो में तीन बजे तक
Bihar Pacs Chunav 2024 :Important Links
For Pacs Voter List Check & Download Click HereNew Image

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe