Bihar Teacher Job Vacancy 2024 : दीपावली में राज्य सरकार ने युवाओं को दिया तोहफा,39 हजार से अधिक पदों पर बंपर बहाली

39 हजार माध्यमिक व उच्माध्यमिक शिक्षक होंगे बहाल शिक्षा विभाग ने रोस्टर क्लीयरेंस करा कर सामान्य प्रशासन को भेजा, टीआरइ श्री का रिजल्ट जल्द

तीसरे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 39 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. दरअसल,शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 39 हजार पदों का रोस्टर क्लीयरेंस करा कर सामान्य प्रशासन को भेज दिया है.वहीं, प्रधानाध्यापकों के 6,061 पदों का रोस्टर भी शिक्षा विभाग ने भेज दिया है. इससे पहले प्राथमिक
शिक्षकों का रोस्टर क्लीयरेंस भेजा गया था. यह रोस्टर क्लीयरेंस 50% आरक्षण के आधार पर बना है.जानकारी के अनुसार माध्यमिक के 17,018 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 22,373 पदों का रोस्टर तैयार कर भेजा गया है. इस तरह टीआरइ श्री का रिजल्ट घोषित करने का रास्ता साफ हो गया है. गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने रोस्टर क्लीयरेंस नहीं होने के कारण ही टीआरइ श्री का रिजल्ट रोक रखा है.

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe