HPSC PGT Exam 2024: हरियाणा पीजीटी भर्ती परीक्षा की बदल गई डेट, 3069 पदों के लिए अब 3 नवंबर को होगा एग्जाम

हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) की ओर से पीजीटी भर्ती परीक्षा को री-शेड्यूल कर दिया गया है। पहले यह परीक्षा 17 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को आयोजित की जानी थी। लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब एग्जाम का आयोजन 3 नवंबर को करवाया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिए जाएंगे।

 हरियाणा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की ओर से पीजीटी भर्ती की तिथि में बदलाव किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले यह परीक्षा 17 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी थी लेकिन अब यह 3 नवंबर 2024 को शेड्यूल कर दी गई है। एग्जाम डेट से संबंधित नोटिफिकेशन एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर को होंगे उपलब्ध

हरियाणा पीजीटी भर्ती स्क्रीनिंग टेस्ट/ सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का आयोजन अब 3 नवंबर को होगा ऐसे में आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर 2024 को कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर पायेंगे-

  • एचपीएससी पीजीटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल (मोबाइल नंबर एवं दिया गया कैप्चा कोड) दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 3069 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से वर्गानुसार जनरल के लिए 1703 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 383 पद, BC- A के लिए 305 पद, BC- B के लिए 151 पद और एससी वर्ग के लिए 612 पद आरक्षित हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से 14 अगस्त तक पूरी की गई थी।

एग्जाम शेड्यूल इस तरीके से करें डाउनलोड

नया एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और यहां What's New सेक्शन में जाकर री-शेड्यूल के लिए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब अधिसूचना पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो इसका प्रिंटआउट निकाल लें। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

HPSC PGT Examination 2024 rescheduled: नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe