MP TET 2024: एमपी टीईटी प्राइमरी लेवल एग्जाम के लिए एप्लीकेशन स्टार्ट, 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

राज्य कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से मध्य प्रदेश टीईटी प्राइमरी लेवल की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। 20 अक्टूबर तक आवेदन में त्रुटि होने पर उसमें संशोधन किया जा सकेगा। प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 10 नवंबर को करवाया जाएगा।

प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2024 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस एग्जाम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष के लिए राज्य कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 1 अक्टूबर 2024 से स्टार्ट कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  • एमपी टीईटी आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव करें।
  • अब वेबसाइट के मुख्य पेज पर Online Form - Primary School Teacher Eligibility Test - 2024 Start From पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी पहले मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

परीक्षा शुल्क

एमपी टीईटी एग्जाम में आवेदन करने के साथ जनरल एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवार को 500 रुपये और ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपये जमा करना है। कियोस्क के माध्यम से आवेद करने पर पोर्टल शुल्क 60 रुपये या रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये अतिरिक्त जमा करना होगा।

20अक्टूबर तक आवेदन में कर सकेंगे संशोधन

एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अगर किसी उम्मीदवार से कोई त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें संशोधन कर सकेंगे। करेक्शन विंडो 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक ओपन रहेगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe