राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने ईओ/आरओ भर्ती परीक्षा 2022 के संबंध में बड़ा एलान किया है। आरपीएससी ने इस भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा की है। इसके मुताबिक, अब आयोग की ओर से 14.05.2023 को आयोजित की गई राजस्व अधिकारी ग्रेड सेकेंड एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग- परीक्षा 22 स्वायत्त शासन विभाग निरस्त कर दी गई है। उक्त परीक्षा का आयोजन अब 23 मार्च, 2025 को किया जाएगा। इसके साथ ही 23.03.25 को आयोजित होने वाली जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एंव जनसंपर्क विभाग ) परीक्षा का आयोजन अब दिनांक 17 मार्च 2025 को होगी।

राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा आंसर-की हुई रिलीजराजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। यह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी की गई है। यह माॅडल आंसर-की आयोग ने विभिन्न विषयों के लिए जारी की है, इनमें- सामान्य दर्शन, साहित्य, ज्योतिष गणित, ऋग्वेद, धर्मशास्त्र, ज्योतिष फलित, सामान्य संस्कृत, व्याकरण सहित अन्य विषय शामिल हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
इस दौरान कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन उठाने के लिए शुल्क जमा करना होाग। इसके बाद ही उनका ऑब्जेक्शन स्वीकार होगा। साथ ही आपत्तियां पर विचार करने के बाद आयोग की ओर से फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी किए जाएंगे। यह भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिलीज किए जाएंगे। अभ्यर्थी इसे पोर्टल से ही डाउनलोड कर सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
0 Comments