राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। आवेदन शुरू होते ही इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 नवंबर तय की गई है। उम्मीदवार भर्ती में भाग लेने से पहले पदानुसार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में भाग लेने के लिए केवल ऑनलाइन ही फॉर्म भरा जा सकेगा। आवेदन से पहले आपको पंजीकरण करना होगा। इसके बाद लॉग इन के माध्यम से आप आवेदन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म भरने के साथ सामान्य (अनारक्षित)/ पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 600 रुपये जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
भर्ती विवरण
आरपीएससी की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 241 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
- असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (NSA): 115 पद
- असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (SA): 10 पद
- स्टैटिकल ऑफिसर: 18
- एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एग्रोनॉमी): 5 पद
- एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एग्रीकल्चर बॉटनी): 2 पद
- एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (प्लांट पैथोलॉजी): 2 पद
- एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (Entomology/ कीटविज्ञान): 5 पद
- एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एग्रीकल्चर केमिस्ट्री): 9 पद
- एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर): 2 पद
- असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एग्रोनॉमी): 11 पद
- असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (बॉटनी): 5 पद
- असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (प्लांट पैथोलॉजी): 5 पद
- असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (Entomology/ कीटविज्ञान): 12 पद
- असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एग्रीकल्चर केमिस्ट्री): 40 पद
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18/ 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता पदानुसार अलग अलग तय की गई है जिसके जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या इस पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।
0 Comments