UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, देखिए कैसे कर पाएंगे आवेदन

यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2023 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर में शुरू हुई थी। दिसंबर में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस सत्र का परिणाम का जनवरी 2024 में जारी किया गया था। हालांकि इस साल अभी जून सत्र की परीक्षा परिणाम ही कल 18 अक्टूबर को जारी होने जा रहा है। इसलिए इसके बाद जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। कल, 18 अक्टूबर, 2024 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जून सेशन की परीक्षा के लिए परिणाम जारी होने के बाद संभावना है कि जल्द ही इस साल के अगले सत्र यानी कि दिसंबर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके तहत, कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

 

UGC NET December 2024:इन वेबसाइट्स पर जारी होगी सूचना

UGC NET December 2024 Registration: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऐसे कर पाएंगे आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट 2024 पंजीकरण लिंक एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करें। व्यक्तिगत और संपर्क जैसे बेसिक डिटेल्स के साथ ऑनलाइन यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म भरें। इसके तहत कैंडिडेट्स आवेदन पत्र में शैक्षिक विवरण भरें। परीक्षा केंद्रों का चयन करें। विषयों का चयन करें और अन्य सभी पूछे गए विवरण दर्ज करें और निर्धारित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। अब आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही शुल्क जमा करें। इसके बाद भरे हुए फॉर्म को एक बार क्रॉस चेक कर लें। फिर भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

UGC NET EXAM: पिछले साल इन डेट्स में हुई थी दिसंबर सत्र की परीक्षा 

साल 2023 में यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए 30 सितंबर, 2023 को अधिसूचना जारी कर दी गई थी। इसके बाद अक्टूबर के अंत तक एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म स्वीकार किए गए थे। 1 से 3 नवंबर तक के बीच के आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया गया था। साथ ही 06 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2023 के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। 

UGC NET EXAM December 2024:साल में दो बार आयोजित होती है यह परीक्षा 

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। पहले सेशन की परीक्षा जून और दूसरे सत्र की दिसंबर में कंडक्ट कराई जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए। 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe