यूपी एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से संयुक्त राज्य कृषि सेवाएं परीक्षा (CSASE) 2024 मेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त कर चुके हैं वे मेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।
मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना जरूरी
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना जरूरी है, फॉर्म न भरने पर आपको मेंस एग्जाम में भाग लेने से रोक दिया जाएगा। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 नवंबर एवं फॉर्म की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2024 तय की गई है।
कैसे करें आवेदन
- यूपीपीएससी कृषि सेवा मुख्य परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Fill online details for Advt. NO. A-3/E-1/2024, Combined State Agriculture Services (Mains) Exam.-2024" पर क्लिक करना होगा और उसके बाद 'Click here to Authenticate' पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको OTR नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें और अंत में भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
0 Comments